Powered by

Home प्रेरक बिज़नेस सास-बहू घर से चलाती हैं ऑयल बिज़नेस, हर महीने मिलते हैं 200 ऑर्डर्स

सास-बहू घर से चलाती हैं ऑयल बिज़नेस, हर महीने मिलते हैं 200 ऑर्डर्स

गुरुग्राम की निधि दुआ अपनी सास रजनी दुआ के साथ मिलकर हर्बल हेयर ऑयल बिज़नेस चलाती हैं। इस काम के ज़रिए उन्होंने न सिर्फ अपनी नई पहचान बनाई है बल्कि देशभर की 5000 महिलाओं की मदद भी कर रही हैं।

New Update
hair oil business

गुरुग्राम की निधि दुआ अपनी सास रजनी दुआ के साथ मिलकर एक हर्बल हेयर ऑयल बिज़नेस चलाती हैं। जिसका नाम है 'Nidhi's Grandmaa Secret' वो घर से ही हर महीने करीबन 200 से 300 ऑर्डर्स तैयार करती हैं। निधि अपने इस काम से आज एक या दो नहीं बल्कि देशभर की 5000 महिलाओं की मदद कर रही हैं, जो कभी झड़ते बालों से परेशान थीं।  

दरअसल, पेशे से इंजीनियर निधि कुछ साल पहले तक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रही थीं, लेकिन बेटे के जन्म के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। निधि उस समय अपने बच्चे की परवरिश में अपना ज़्यादा समय देना चाहती थीं।

उस समय निधि ने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन वह घर से कोई बिज़नेस शुरू करेंगी। उनके पास बिज़नेस का कोई आइडिया भी नहीं था लेकिन कुछ नया करने का जज़्बा उनके अंदर भरपूर था।   

झड़ते बालों ने दिखाई बिज़नेस की राह 

hair oil business

लॉकडाउन के दौरान निधि और उनकी सास दोनों ही बाल झड़ने की समस्या से परेशान थे। उन्होंने देखा कि उनकी सोसाइटी में कई महिलाओं को यही  प्राॅब्लम है। ज़्यादातर महिलाएं इस समस्या से निजात पाने के लिए ऑनलाइन महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स भी आराम से खरीद लेती हैं। तभी निधि को लगा क्यों न इस समस्या का कोई बेहतर उपाय निकाला जाए?

तब उन्हें अपनी माँ से, अपनी दादी का खास नुस्खा मिला। निधि ने दादी की रेसिपी का प्रयोग करके खुद के लिए हेयर ऑयल बनाया जो काफी कारगर रहा। इसके बाद उन्होंने अपनी जैसी दूसरी महिलाओं के लिए भी इस तेल को बनाने का फैसला किया। 

इस काम में उनकी सास ने भी उनका साथ दिया।  निधि बताती हैं, "तेल में लगने वाली ज़्यादातर सामग्री मेरे गार्डन में ही उगती हैं। इसलिए हमने अपने गार्डन में ही एक बड़ी कढ़ाई में इस हेयर ऑयल को बनाना शुरू किया।"

शुरुआत में उन्होंने एक सोशल मीडिया ग्रुप पर आसपास की महिलाओं को तेल बेचना शुरू किया। लोगों से मिले बेहतरीन फ़ीडबैक्स ने उनका उत्साह और हिम्मत बढ़ा दी। फिर निधि ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर अपने तेल के बारे में लोगों को बताना शुरू किया। वह छोटी-छोटी रील्स बनाकर लोगों को बतातीं कि वह कैसे इस तेल को बना रहे हैं। धीरे-धीरे लोग उनके इन वीडियो को पसंद करने लगे।  

निधि बताती हैं, "एक बार हमारी एक रील वायरल हो गई, जिसके बाद हमें एक ही दिन में 100 से अधिक ऑर्डर्स मिल गए।" ऑर्डर्स मिलने का सिलसिला आज तक जारी है। यह निधि का जज़्बा ही है जिसने आज उनको और उनकी सास को एक सफल बिज़नेसवुमन बना दिया है।  

अगर आप उनके बारे में अधिक जानना चाहते हैं या उनका बनाया तेल खरीदना चाहते हैं। तो उन्हें इंस्टाग्राम पर सम्पर्क कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें- 200 करोड़ सिगरेट बट रीसायकल करके इन्होंने बनाए खिलौने और पेपर