फोटो: ट्विटर
हमारे देश की पुलिस व्यवस्था आये दिन अपने साहसिक कारनामों के लिए मशहूर है। हर रोज आपको किसी न किसी एएसपी या फिर आईपीएस के कारनामों के किस्से सुनने को मिल सकते हैं।
ऐसा ही एक प्यारा-सा किस्सा है पश्चिम बंगाल के आईपीएस संतोष निम्बालकर का। हाल ही में आईपीएस रेमा राजेश्वरी ने संतोष की एक तस्वीर ट्वीट की है। उनकी पोस्ट में उन्होंने बताया है कि आईपीएस संतोष अपने सभी अधिकारीयों का समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधित चेकअप करते हैं।