हमारे देश की पुलिस व्यवस्था आये दिन अपने साहसिक कारनामों के लिए मशहूर है। हर रोज आपको किसी न किसी एएसपी या फिर आईपीएस के कारनामों के किस्से सुनने को मिल सकते हैं।
ऐसा ही एक प्यारा-सा किस्सा है पश्चिम बंगाल के आईपीएस संतोष निम्बालकर का। हाल ही में आईपीएस रेमा राजेश्वरी ने संतोष की एक तस्वीर ट्वीट की है। उनकी पोस्ट में उन्होंने बताया है कि आईपीएस संतोष अपने सभी अधिकारीयों का समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधित चेकअप करते हैं।
दरअसल, आईपीएस संतोष पुलिस फाॅर्स ज्वाइन करने से पहले एक डॉक्टर रहे हैं। इसलिए वे स्वयं अपने सभी अधिकारीयों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं।
My batchmate Santosh Nimbalkar IPS, currently serving in West Bengal is a Doctor-turned-Police Officer. He regularly takes out time to check his subordinate’s health conditions.
Proud of you buddy. pic.twitter.com/yGvnehE6Lc
— Rema Rajeshwari IPS (@rama_rajeswari) July 1, 2018
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे।
We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons: