Powered by

Home हिंदी 10 ऐसे पौधे जिन्हें सिर्फ पानी में भी लगा सकते हैं, नहीं करनी पड़ती ज्यादा देखभाल

10 ऐसे पौधे जिन्हें सिर्फ पानी में भी लगा सकते हैं, नहीं करनी पड़ती ज्यादा देखभाल

इनमें से कई ऐसे पौधे भी हैं, जिन्हें अगर आप चाहें तो मिट्टी में भी लगा सकते हैं!

New Update
10 ऐसे पौधे जिन्हें सिर्फ पानी में भी लगा सकते हैं, नहीं करनी पड़ती ज्यादा देखभाल

हरियाली किसे पसंद नहीं होती है। बहुत से लोग गार्डनिंग करना चाहते हैं लेकिन अपने व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से उनके लिए पौधों की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है। दूसरी एक वजह है फ्लैट्स में ज्यादा खुली जगह न होना।

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे हाउस/इंडोर पेड़-पौधों के बारे में, जिन्हें बहुत ही कम धूप और देखभाल की ज़रूरत होती है। अगर आप हफ्ते में एक-दो बार भी इनके लिए समय निकाल लें तो काफी है।

गार्डनिंग एक्सपर्ट, वनीत जैन कहते हैं कि वैसे तो बहुत से पेड़-पौधे हैं जिन्हें आप घर के अंदर सिर्फ पानी में उगा सकते हैं। इनमें से कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जो मिट्टी और पानी दोनों में उग जाते हैं।

  • इन 10 पौधों को अगर आप अपने घर के किसी भी कोने में थोड़ी-बहुत सजावट के साथ लगाएंगे तो यह किसी 'वाटर गार्डन' से कम नहीं लगेगा। यह लगाने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी ज़रूरत नहीं है।आप अपने आस-पास किसी भी गार्डन से कलम ले सकते हैं।
  • इन्हें लगाने के लिए आप अपने घर में पड़े पुराने कांच के गिलास, जार, मग, कप या फिर डिब्बे आदि लगा सकते हैं।
  • पौधों को स्थिर रखने के लिए आप किसी भी गार्डन से छोटे-छोटे पत्थर लेकर इनमें डाल सकते हैं। यह पौधों को स्थिर भी रखेंगे और इनकी खूबसूरती भी बढ़ाएंगे।

इन 10 पौधों को लगा सकते हैं अपने घर में:

1. मनी प्लांट/पोथोज (Money Plant/Pothos):

Houseplants Grow in Water

बात अगर हाउस प्लांट्स की हो तो सबसे पहले दिमाग में नाम आता है 'मनी प्लांट' का। बचपन में हर बच्चे को मनी प्लांट लगाने का शौक होता है क्योंकि इसे लगाने से पैसे आते हैं। हालांकि, यह तो बच्चों के मन को बहलाने की बाते हैं। लेकिन मनी प्लांट घर में होने से घर की हवा ज़रूर शुद्ध होती है।

हमारे कारपेट, फर्नीचर में बहुत से ऐसे कण होते हैं जो घर के अंदर भी हवा को प्रदूषित करते हैं। मनी प्लांट के एक-दो पौधे भी हों तो यह हवा को प्योरिफाई करने का काम करते हैं।

  • मनी प्लांट बहुत-सी वैरायटी के होते हैं। कोई गहरे हरे रंग का तो कोई बहुत ही हल्के रंग का होता है। किसी में छोटे पत्ते होते हैं तो किसी में काफी बड़े पत्ते होते हैं।
  • इसकी कटिंग लेते समय ध्यान रखें कि कम से कम दो -तीन नोड्स इसमें लें। क्योंकि इनसे ही एरियल रूट और शूट निकलते हैं।
  • आप इसे किसी भी कांच की बोतल, या फिर ट्रांसपेरेंट जार में लगा सकते हैं।
  • कोशिश करें कि मनी प्लांट को आप खिड़की के पास या फिर ऐसी किसी जगह रखें जहां इसे फिल्टर्ड धूप मिले (मतलब की सीधी धूप न पड़े) और कभी-कभी हवा भी लगती रहे।
  • हफ्ते में दो बार आप इसका पानी बदलिए। नियमित तौर पर कटिंग करते रहें।

आप वीडियो देख सकते हैं:

2. पीस लिली(Peace Lily):

Houseplants Grow in Water
Source

अगर आप ऐसा कोई पौधा घर में रखना चाहते हैं जिसमें फूल लगे तो सबसे अच्छा विकल्प है पीस लिली। यह हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ घर की सुंदरता बढ़ाता है। छांव को पसंद करने वाला यह पौधा सदाबहार है। इसकी देखभाल करते समय आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है।

  • सबसे पहले तो आप इन्हें बिल्कुल भी सीधा धूप में न रखे पर इन्हें इनडायरेक्ट यानी कि किसी खिड़की/कांच या फिर बड़े पेड़ों से छनकर आने वाली धूप मिलना बेहद ज़रूरी है।
  • जहां भी आप पीस लिली को रख रहे हैं, वह कमरा या फिर जगह ब्राइट होनी चाहिए।
  • इसे एकदम एसी के नीचे या फिर पंखे के नीचे न रखें। तापमान का थोड़ा आपको ख्याल रखना होगा।

इसे आप मिट्टी और पानी दोनों में लगा सकते हैं। अगर आपका पीस लिली मिट्टी में है तो ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी बहुत ज्यादा भरा न रहे।

इसकी देखभाल के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं:

3. इंग्लिश आइवी(English Ivy):

Houseplants Grow in Water
Source

यह बहुत ही खूबसूरत पौधा है, जो सबको आकर्षित करता है। अगर इसकी सही देखभाल की जाये तो यह काफी फ़ैल जाता है और आपके घर को हरियाली से भर देता है। इस पौधे को छांव बहुत पसंद होती है। इसका ध्यान रखने के लिए सबसे पहले आप जगह का चुनाव करें।

  • इसके आस-पास सामान्य तापमान और हल्की-हल्की नमी होनी चाहिए।
  • कभी-कभी इसे ताजा हवा मिलना बहुत ज़रूरी है, इसलिए कुछ-कुछ अन्तराल पर खिड़की के पास रखें या फिर बालकनी में छांव में।
  • इसे हैंगिंग गमलों में लगा सकते हैं और ट्रांसपेरेंट जार में भी रख सकते हैं।
  • इसका पानी आपको हफ्ते में एक-दो बार बदलना चाहिए।

अगर आप मिट्टी में लगा रहे हैं तो ध्यान रहे कि मिट्टी काफी अच्छी क्वालिटी की हो। अच्छे से खाद दें और बीच-बीच में पानी इस पर स्प्रे करते रहें।

4. फिलोडैन्ड्रोन (Philodendron):

publive-image

इस पौधे को लगाना बहुत ही आसान है। अगर आप इसे लगाकर कुछ हफ़्तों के लिए भूल भी जाएं तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

  • आप इसे बेल या फिर पेड़, दोनों ही रूप में लगा सकते हैं।
  • यह सदाबहार पौधा है, जो घर के भीतर के तापमान के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेता है।
  • कटिंग लेते समय आप ध्यान रखें कि आप इसमें चार-पांच नोड्स लें। कटिंग लगाते समय नीचे की कुछ पत्तियां निकाल दें।
  • कुछ हफ्तों में नोड्स में से जड़े निकलना शुरू हो जाएंगी। स
  • बसे ज्यादा, आपको जार में पानी के लेवल का ध्यान रखना है। जैसे ही आपको पानी कम लगे, तो तुरंत पानी डाल दें।

5. स्नेक प्लांट:

publive-image

हवा को शुद्ध करने वाला यह पौधा एक ही कटिंग से विकसित हो जाता है। इसे आप मिट्टी या पानी में लगा सकते हैं। सबसे पहले आप एक पत्ते को लें, साफ़ करके इसे नीचे से सीधा काट लें। अब इस बड़ी पत्ती में से आप और एक-दो कटिंग कर सकते हैं।

बस ध्यान रखें कि नीचे का हिस्सा कौन-सा है। नीचे के हिस्सा को एक ट्रांसपेरेंट जार में लगाएं। ध्यान रहे कि पानी में बस इसका एक-दो इंच हिस्सा ही डूबे। हफ्ते भर में या दस दिन में पानी बदलते रहें और स्प्रे से ऊपर से पानी दें। आपको एक महीने से ऊपर इंतज़ार करना पड़ेगा और तब जाकर कहीं जड़ें बनेंगी।

जब जड़ें अच्छे से बनने लगें तो आप इसे किसी बड़े जार में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। बाकी आप इसे मिट्टी में भी लगा सकते हैं। इसे एकदम सीधी धूप नहीं चाहिए होती है तो इसे हमेशा छांव में रखें। लेकिन जगह ऐसी होनी चाहिए जहां ब्राइटनेस हो, न कि अंधेरा। नियमित तौर पर देखते रहें कि पौधे की पत्तियों में कोई अलग बदलाव तो नहीं हो रहे हैं।

यह वीडियो देख सकते हैं: 

6. लकी बैम्बू:

publive-image
Source

बैम्बू से आपको लगेगा कि यह बांस है लेकिन यह बांस की प्रजाति नहीं है। यह वाटर लिली की ही एक प्रजाति है। इसे घर के अंदर छांव वाली जगह पर लगाया जाता है।

  • इसे उगाने के लिए आप किसी जार में नीचे थोड़े कंकड़ और पत्थर डाल दें। फिर इसमें पानी भरें। पत्थरों से पौधा स्थिर रहेगा।
  • लकी बैम्बू को अच्छी छनी हुई धूप की जरूरत होती है। जैसे जंगल के बड़े बड़े पेड़ों के नीचे छनकर आने वाली धूप।
  • सीधी धूप से इसकी पत्तियाँ जल जायेंगी। ध्यान से देखें कि पौधे को कितनी धूप मिलती है; बहुत ज्यादा धूप मिलने से बहुत कम धूप मिलना ज्यादा अच्छा है।

यह पौधा फ्लोराइड और क्लोराइड जैसे रसायनों को बहुत संवेदनशील है। इसलिए आप अगर आरओ का पानी इसमें डालते हैं तो अच्छा है। समय के साथ इन पौधों के ऊपर का हिस्सा ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए उसको स्वस्थ रखने के लिए उसकी छंटाई करना जरुरी है।

7. एरोहेड/सिंगोनियम प्लांट:

publive-image

इसके पत्ते तीर के सिरे जैसे होते हैं, इसलिए शायद इसे एरोहेड कहते हैं। यह ऑक्सीजन देता है, हवा को शुद्ध करता है और खूबसूरती भी बढ़ाता है।

  • यह पौधा मिट्टी और पानी दोनों में उगता है।
  • इसका छोटा पौधा आप बोतल या फिर किसी फ्लावर पॉट में भी लगा सकते हैं।
  • आप जब भी इसकी कटिंग तैयार करें तो ध्यान रखें कि आप ग्लव्स पहन लें। इसमें एक तरह का एसिड निकलता है जो किसी-किसी के लिए एलर्जिक हो सकता है।
  • हमेशा नोड्स वाली कटिंग लें।
  • इसे साफ़ नल के पाने में लगाएं और इसे स्थिर रखने के लिए जार में थोड़े पत्थर डाल दें।
  • जब इसकी जड़ें आ जाएं और यह अच्छे से विकसित हो जाएं तो आप नियमित तौर पर इसका पानी बदलते रहें।

वीडियो देखें:

8. चायनीज एवरग्रीन/चीनी सदाबहार:

publive-image
Source

यह सदाबहार पौधा है और इसे काफी हल्की धूप की ज़रूरत होती है। इसे खिड़की के पास रखें। ध्यान रहे कि आप हर हफ्ते इसका पानी बदलें। यह क्लोरीन के प्रति संवेदनशील रहते हैं तो आप पूरी रात नल के पानी को रखिये और सुबह इसे पौधों में दीजिए। इस पौधे को थोड़ा गर्म तापमान चाहिए होता है।

9. कोलियस (Coleus):

Houseplants Grow in Water
Source

अपनी रंग-बिरंगी पत्तियों के साथ यह आपके घर की खूबसूरती को अलग लुक देता है। अगर आप इस पानी में कटिंग से उगाते हैं तो यह काफी समय लेता है लेकिन मिट्टी में यह जल्दी उगता है। इस पौधे को अच्छे से विकसित होने के लिए थोड़ा गर्म तापमान चाहिए होता है। इसलिए आप इसे खिड़की के पास रखेंगे तो यह खिल उठेगा।

10. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant):

publive-image
Source

यह एक बारहमासी पौधा है जो कि पानी और मिट्टी दोनों मे साथ-साथ उगता है। इसकी पत्तियां तलवार जैसी होती है और यह बहुत सुन्दर और आकर्षक दिखती है। इसे सीधे धूप से दूर रखना चाहिए।

  • इसे पानी में लगाते समय ध्यान रखें कि सिर्फ इसकी जड़ें ही पानी के अन्दर हों। अगर पत्तियां भी पानी में होंगी तो ये सूख जाएंगी।
  • इन्हें बहुत कम रखरखाव की जरुरत होती है।
  • ये अधिकतर समय आक्सीजन उत्पन्न करती है, इसलिए इन्हें अपने घर मे रखना काफी अच्छा होता है।

वनीत कहते हैं कि किसी भी इंडोर पौधे के लिए बारिश का पानी बहुत अच्छा होता है। अगर आप बारिश का पानी इकट्ठा करके इनमें देंगे तो यह पौधों के लिए टॉनिक का काम करेगा। बाकी हमेशा इन पौधों पर ऊपर से पानी स्प्रे करते रहें ताकि इन पर कोई धूल-मिट्टी न जमें।

तो बस आज ही ले आइये कुछ मनमोहक इंडोर पौधे और लगाएं अपने घर में। यह आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे और हवा को भी साफ़ करते हैं!

कवर फोटो


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।