Placeholder canvas

इन 7 आसान और सस्ते #DIY तरीकों से घर में बनाएं वर्टीकल गार्डन!

बड़े-बड़े शहरों में फ्लैट्स में रहने वाले लोग इन तरीकों से कम जगह में भी अच्छी गार्डनिंग कर सकते हैं!

शहरों में अक्सर लोग यही कहते हैं कि अरे, जगह कहाँ है इतनी कि पेड़-पौधे लगा लें! इन लोगों के लिए लखनऊ के गार्डनिंग एक्सपर्ट अंकित बाजपेई एक ही सलाह देते हैं और वह है ‘वर्टीकल गार्डनिंग।’ खुद कई सालों तक मेट्रो शहरों में रहने वाले अंकित का कहना है कि हर समस्या का हल है लेकिन सिर्फ तब जब हम खुद वह हल चाहें।

लोग फ्लैट्स की छोटी-छोटी बालकनी और यहाँ तक कि सिर्फ दीवारों पर भी गार्डनिंग कर रहे हैं। अंकित खुद वर्टिकल प्लांटर में टमाटर उगाते हैं। पंजाब के एक IRS ऑफिसर रोहित मेहरा, जो माइक्रो जंगल बनाने में एक्सपर्ट हैं, वह भी वर्टीकल गार्डन में हाथ आजमाने की सलाह देते हैं।

आज द बेटर इंडिया आपको बता रहा है कुछ ऐसे ही #DIY, जिनसे आप घर पर ही वर्टीकल गार्डन बना सकते हैं!

इसके लिए कुछ चीजें आपको ध्यान में रखने की ज़रूरत है जैसे अगर आप फूल, सब्जी आदि लगाने की सोच रहे हैं तो घर का वह कोना इस्तेमाल करें, जहाँ कम से कम 7-8 घंटे अच्छी धूप आती हो। अगर आपके यहाँ धूप कम आती है तो आप ऐसे पेड़-पौधों का चुनाव करें जिन्हें कम धूप की ज़रूरत होती है। अगर आप फल-सब्जी भी नहीं उगा सकते तो कम से कम हरियाली के लिए कुछ पेड़-पौधे तो लगा ही सकते हैं।

1. प्लास्टिक की बोतलों से:

सबसे सस्ता और किफायती तरीका है प्लास्टिक की बोतलों से वर्टीकल गार्डन बनाने का। आपके घर में जो भी पुरानी, खाली प्लास्टिक की बोतलें पड़ी हों, आप उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लास्टिक की बोतलों को आप कई तरह के इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन्हें किसी दीवार पर कील ठोककर वर्टीकल और हॉरिजॉन्टल तरीकों से लगा सकते हैं और फिर इनमें पॉटिंग मिक्स डालकर, पौधे लगा सकते हैं।

वर्टीकल तरीके से:

Reuse Plastic Bottles vertically (Source)
  • सबसे पहले बोतल को आप ऊपर से थोड़ा-सा काट लें।
  • अब आप इनमें कील के हिसाब से एक जगह से छेद कर सकते हैं।
  • इन्हें अब दीवार पर कील में लगा दीजिए।
  • इसके बाद आप इनमें पॉटिंग मिक्स भरकर पौधे लगा सकते हैं।
  • आप इनमें फूलों के पौधे या फिर हर्ब्स उगा सकते हैं।

हॉरिजॉन्टल तरीके से:

DIY Vertical Garden
Reuse bottles Horizontally (Source)
  • इसके लिए बोतल को बीच में से एकतरफ से काटना है।
  • इस बोतल को लगाने के लिए आपको दो कील की ज़रूरत होगी।
  • बोतल को दीवार पर लगाकर आप इनमें पॉटिंग मिक्स भरके पौधे लगा सकते हैं।
  • इसमें आप हर्ब्स भी उगा सकते हैं।

हैंगिंग प्लांटर्स:

DIY Vertical Garden
Hanging Planters (Source)

अगर आपकी बालकनी या छत पर ऐसी कोई जगह है, जहां आप प्लांटर्स लटका सकते हैं तो आप खूबसूरत हैंगिंग गार्डन का लुक भी दे सकते हैं।

प्लास्टिक की बोतलों से वर्टीकल गार्डन बनाने का एक तरीका आप इस वीडियो में देख सकते हैं:

2. टायर से:

यदि आपके घर में पुराने टायर हैं तो उसका इस्तेमाल आप वर्टीकल और हैंगिंग प्लांटर्स बनाने में कर सकते हैं।

तरीका 1:

Tyre Wall Planter
  • सबसे पहले तय कीजिये कि आपको कहाँ पर यह प्लांटर लगाना है।
  • इसके बाद वहाँ पर आप एक-दो कील लगाइए ताकि आप इनकी मदद से टायर को दीवार पर टांग सकें।
  • अब टायर को साफ़ करें और इसे एक तरफ से पेंट करें।
  • जो हिस्सा दीवार की तरफ रहेगा उसे पेंट करने की ज़रूरत नहीं है। आप इसे बाहर और भीतर दोनों जगह पेंट करें।
  • अब आप इसे खड़ा कर लीजिये और इसमें मिट्टी भरिए।
  • मिट्टी भरने के बाद आप इसमें अपने मन-मुताबिक पौधा लगा सकते हैं।

मिट्टी भरने की बजाय आप इसमें छोटे वाले गमले भी सीधा रख सकते हैं। इसके बाद इसे दीवार पर टांग दीजिए।

तरीका 2:

Half Tyre Planter

आप यदि चाहें तो एक टायर को बीच में काटकर, दो प्लांटर्स भी तैयार कर सकते हैं। बस इन्हें दीवार पर टांगने के लिए आपको इनमें कील के हिसाब से छेद करने होंगे।

तरीका 3:

Hanging Tyre Planter

टायर्स से हैंगिंग प्लांटर्स बनाना भी बहुत ही आसान है। आपको बस इसे साफ़ करके इसे खड़ा करना है और फिर इसमें आप मिट्टी भरकर पौधे लगा सकते हैं या फिर सीधा गमले भी रख सकते हैं।

इसे आप अपनी बालकनी में या फिर आँगन में किसी भी बड़े पेड़ आदि या फिर गैलरी में रस्सी की मदद से लटका सकते हैं। ये हैंगिंग प्लांटर्स आपके गार्डन को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

3. पीवीसी पाइप से:

बिहार में रहने वाली सुनीता प्रसाद अपनी छत पर वर्टीकल गार्डनिंग करके अच्छी उपज लेती हैं। सुनीता बतातीं हैं, “मुझे शुरू से ही सब्जी उपजाने का शौक रहा है। कोई भी बर्तन टूट जाता था तो उसमें मिट्टी डालकर कुछ ना कुछ उसमें लगा देती थी। एक दिन मैं कबाड़ी वाले को सामान बेच रही थी। इस दौरान मुझे उसकी साइकिल पर एक पाइप नजर आया, जिसे मैंने खरीद लिया। पाइप को छत पर रख दिया। देखते ही देखते उसमें मिट्टी जम गई। उसके बाद उसमें घास भी निकल आई। यह देख मुझे लगा कि इसको उपयोग में लाया जा सकता है।”

Sunita Prasad with her PVC Pipe Planters (Source)

सुनीता पीवीसी पाइप में बैंगन, टमाटर और मिर्च जैसी सब्जियां उगा रही हैं। वह कहती हैं कि कम जगह में सब्जी उगाने के लिए वर्टीकल गार्डनिंग सबसे अच्छा तरीका है।

जानिए, पीवीसी पाइप में कैसे वर्टीकल गार्डन लगा सकते हैं:

* 10 फीट लंबा और 6 इंच चौड़ा पाइप लीजिये और इसे काटकर पांच-पांच फीट के दो पाइप बना लीजिये।

* अब इन पाइप में एक समान दूरी पर 4 इंच के कट लगाएं और फिर आग की मदद से कट के एक तरफ से पाइप को हल्का-सा पिघला दें। फिर जब पाइप हल्का सा फ्लेक्सिबल हो जाए तो उसे लकड़ी की मदद से अंदर की तरफ करके इसे छेद का रूप दे दें।

* छेद के बीच की दूरी कितनी रखनी है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या लगा रहे हैं, अगर आप मिर्च, बैंगन से पौधे लगा रहे हैं तो दूर-दूर छेद करें क्योंकि इनके पेड़ फैलते हैं। और अगर आप प्याज या पत्तेदार सब्जी लगा रहे हैं तो पास-पास छेद कर सकते हैं।

* ऊपर से लगभग 1 फीट तक पाइप में कोई छेद न करें।

* पाइप में छेद करने बाद तय करना है कि आप इसे कहाँ रखेंगे और जब जगह तय हो जाए तो आप इसे वहाँ पर सीमेंट की मदद से परमानेंट तौर पर लगा सकते हैं या फिर नीचे ईंट आदि का सहारा देकर खड़ा कर सकते हैं।

*इसके बाद आप इसके छेदों में से पॉटिंग मिक्स भरें और बीज लगाएं।

* आप वर्टीकल गार्डन में स्प्रिंकलर से पानी दे सकते हैं।

* आप वर्टीकल गार्डन तैयार है।

वीडियो यहाँ देखें:

4. दीवार पर पीवीसी पाइप से गार्डन:

इसके लिए सबसे पहले आपको चाहिए- पीवीसी पाइप, पीवीसी ढक्कन, ड्रिल मशीन और रस्सी।

  • सबसे पहले 3-4 समान लम्बाई और चौड़ाई के पाइप लीजिये।
  • अब इन पाइप में से छोटा-सा टुकड़ा काट कर निकाल लीजिये।
  • अब इन पाइप में ड्रिल मशीन से बीच में समान दूरी पर छेद करें।
  • अब हर एक पाइप को दोनों तरफ से ढक्कनों से बंद कर दें।
  • अब इन ढक्कनों में दोनों तरफ समान दूरी पर दो-दो छेद करें।
  • हर एक पाइप के छेद समान जगह, समान दूरी पर होने चाहिए।
  • अब ढक्कनों के छेद में से रस्सी डालकर तीनों पाइप को आपस में समान दूरी पर जोड़ लें।
  • अब सबसे ऊपर वाले पाइप के ढक्कनों के ऊपर वाले छेद में से रस्सी निकालकर इसे दीवार पर लगी कीलों पर टांक दें।
  • अब इन पाइप में पॉटिंग मिक्स डालें और पौधे लगा दें।
  • आपका वर्टीकल गार्डन तैयार है।

वीडियो यहाँ देखें:

5. पुराने डेनिम से वर्टीकल प्लांटर्स:

आप अपनी पुरानी जींस या ट्राउजर या फिर डेनिम शर्ट आदि से भी वर्टीकल गार्डन बना सकते हैं। इनसे आप काटकर शू आर्गेनाइजर जैसा कुछ बना सकते हैं। हर एक पॉकेट को इतना बड़ा रखें कि आप इसमें कोई छोटा-सा गमला रख पाएं या फिर कोई पौधा लगा पाएं।

Shoe Organizer Planter
  • सबसे पहले कोई सही जगह तय करके आप दीवार पर पर्दों को टांगने वाले हुक लगा सकते हैं।
  • इसके बाद जैसे आपने हुक और रॉड लगाई है, उसी हिसाब से आपको शू आर्गेनाइजर भी बनाना होगा।
  • पुराने डेनिम के कपड़ों को आप शू आर्गेनाइजर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • जब यह बन जाए तो आप इसे तारों की मदद से रॉड से लटका सकते हैं।
  • अब आप इसकी पॉकेट्स में या तो सीधा मिट्टी भरके पौधे लगा सकते हैं या फिर आप छोड़े-छोटे गमलों को भी इनमें रख सकते हैं।
  • कम जगह में ज्यादा पेड़-पौधे लगाने का यह अच्छा तरीका है।

अक्सर लोग इस काम के लिए पुराने शू आर्गेनाइजर या फिर किसी हैंगिंग आर्गेनाइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके पास ये नहीं हैं तो आप पुराने कपड़ों से बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. पुराने बूट्स से:

Boots Planters (Source)
  • आप पुराने जूतों को भी वर्टीकल प्लांटेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • उनमें बस मिट्टी भरके पौधे लगाने हैं।
  • उनमें छेद करके या तो आप उन्हें लटका सकते हैं या फिर दीवार पर टांग सकते हैं!

7. पुरानी टोकरियों से:

DIY Vertical Garden
Basket Hanging Planters

आप पुरानी टोकरियों को भी पेड़-पौधे लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ये टोकरियाँ लकड़ी की हैं तो और भी अच्छा है।

  • सभी टोकरियों को साफ़ करके, रस्सी की मदद से एक-दूसरे के साथ जोड़ें।
  • आपको इन्हें हैंगिंग लुक देना है।
  • अब इन सभी टोकरियों में पेड़ लगाकर आप इन्हें कहीं सही जगह पर हुक की मदद से लटका दें।
  • आपका वर्टीकल प्लांटर तैयार है।

जानिए आप कैसे एक वर्टीकल बोतल प्लांटर में दीवार पर उल्टा टमाटर का पौधा उगा सकते हैं: 

DIY Vertical Garden
Source
  • इसके लिए आप बस एक बड़ी बोतल चाहिए, जिसे आप नीचे से काटिए और इसके दोनों तरफ छेद करके इसे किसी सही जगह लटका दीजिए।
  • अब आपको सबसे पहले टमाटर का पौधा किसी छोटे ग्रो प्लांटर में तैयार करना है।
  • लगभग 20 दिन बाद आप इसे बोतल में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
  • पौधे को अच्छे से निकालकर इसकी जड़ को पानी में साफ़ करके अलग रखिये।
  • अब इस पौधे को उल्टा करके बोतल में डालिए।
  • ध्यान रहे कि सिर्फ जड़ें बोतल के अंदर रहें बाकी पौधा बाहर।
  • अब ऊपर से इसमें मिट्टी भर दीजिए और पानी देते रहिये।
  • 2-3 महीनों में आपको टमाटर की अच्छी उपज मिलेगी।

आप वीडियो यहाँ देख सकते हैं:

आज ही इन तरीकों को आजमाकर देखिए और अपने घर में हरियाली का स्वागत करें। अपने जानने-वालों के साथ यह आर्टिकल जरूर शेयर करें!

Cover Photo


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X