/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2025/05/1t1-1-1747663057.jpg)
जिन्होंने अब तक कभी पंखे की हवा महसूस नहीं की थी, आज उनके पास पंखा और सुकून की ठंडक है।
अप्रैल में हमने एक कैंपेन शुरू किया था, पुणे के मुलशी इलाके की आदिवासी बस्तियों के लिए, जहाँ पीढ़ियों से लोग पंखे की ठंडी हवा के बिना ही जी रहे थे।
घर के अंदर इतनी गर्मी होती थी कि लोग साँस नहीं ले पाते थे। गर्मी और साँपों के डर के बावजूद, उन्हें बाहर बैठना पड़ता था। और सबसे ज़्यादा तकलीफ़ औरतों को होती थी, जो घंटों चूल्हे के पास खाना बनाती थीं।
एक महिला ने कहा, "जिस दिन मेरे घर में पंखा आएगा, मैं उसे भगवान मानूंगी, क्योंकि वो हमारी ज़िंदगी को बेहतर बनाएगा।"
आपके सहयोग की बदौलत हम 4,06,000 जुटा सकें और Mission Urja की मदद से आज, 500 परिवारों को सोलर फैन मिल चुके हैं।
/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2025/05/Mango-2-1-1747656089-819x1024.png)
यही है असली बदलाव, जब इन 500 घरों तक पहुंचा सुकून और उम्मीद की रोशनी।
शुक्रिया यह मुमकिन बनाने के लिए।