Site icon The Better India – Hindi

अभिनेता आर माधवन को तो हम सभी जानते हैं, जानें 7 पदक जीतने वाले बेटे वेदांत की उपलब्धियां

एक ओर जहां भारतीय अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) ने कई साल पहले फिल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाई और दुनियाभर में लोग उनके अभिनय की प्रशंसा करते हैं, वहीं उनके बेटे वेदांत माधवन (Vedant Madhavan) अब खेल के क्षेत्र में, विशेष रूप से तैराकी में नाम कमा कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में, बेंगलुरू में बसवनगुडी एक्वेटिक सेंटर में आयोजित 47वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप 2021 में सात पदक जीते।

वेदांत माधवन से जुड़ी कुछ खास बातें

Vedant and R Madhavan

आर माधवन ने अपने बेटे को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे लगभग हर उस चीज़ में हराने के लिए धन्यवाद, जिसमें मैं अच्छा हूं और मुझे अभी भी जलन हो रही है, मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। मुझे तुमसे बहुत कुछ सीखना है मेरे बच्चे। तुम मैनहुड की दहलीज़ पर कदम रख चुके हो, मैं तुम्हें 16वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और आशा व प्रार्थना करता हूं कि तुम इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में सक्षम बनो।”

मूल लेखः विद्या राजा

संपादन – मानबी कटोच

यह भी पढ़ेंः विदेश में सबकुछ गंवा जीरो से की शुरुआत, भारत में पिज़्ज़ा बेच कमाने लगे लाखों

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version