Site icon The Better India – Hindi

मिट्टी, पुआल और गुड़ से बना यह इको-फ्रेंड्ली घर गर्मियों में भी रहता है ठंडा

Eco-friendly, Sustainable house made of mud, straw and jaggery stays cool even in summer
मिट्टी और केरल के पारम्परिक आर्किटेक्चर से बना है यह घर | Sustainable Living | Eco Friendly

केरल के पलक्कड़ जिले के पट्टांबी में धान के खेतों से सटे एक खूबसूरत गांव में एक घर है, जो आने-जाने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है। मिट्टी से बना यह घर आस-पास बने मकानों में सबसे अलग दिखता है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बनाया गया यह घर (Natural Home) आर्किटेक्ट मानसी और उनके पति आर्किटेक्ट गुरुप्रसाद ने बनाया है।

इस घर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाने के लिए प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है। आर्किटेक्ट मानसी, भूमिजा क्रिएशन की सह-संस्थापक भी हैं।

लोकेशन: Pattambi in Palakkad, Kerala

बेड और बाथ: अटैच्ड बाथरूम के साथ 3 बेडरूम

आकार: 2,000 वर्गफुट

निर्माण में लगा समय: 6 साल

मानसी और उनके पति के मन में मिट्टी से घर बनाने का ख्याल सबसे पहली बार तब आया, जब एक सोशल वर्कर, मुकेश सी ने अपने चार लोगों के परिवार के लिए इको-फ्रेंड्ली घर बनाने के लिए इन दोनों से संपर्क किया। मानसी कहती हैं कि मुकेश के साथ टिकाऊ और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले सामग्री या विधियों का उपयोग करके एक इको-फ्रेंड्ली घर बनाने को लेकर चर्चा शुरु हुई थी, जो धीरे-धीरे मिट्टी का घर बनाने पर जा कर खत्म हुई।

इस घर (Natural Home) का नाम ‘गिया’ क्यों रखा?

Bedroom and study space

मानसी कहती हैं, “किसी भी प्रोजेक्ट को शुरु करने से पहले हम रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियों पर विचार करते हैं। फिर हम वहां कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करते हैं, जो प्रकृति के करीब हो और इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि आस-पास के वातावरण को नुकसान न पहुंचे।”

उनका कहना है कि जब उन्होंने साइट का दौरा किया, तो उन्होंने देखा कि वहां एक मिट्टी का घर बनाने की क्षमता है। क्योंकि वहां से उन्हें बिना ज्यादा हेर-फेर किए आसानी से मिट्टी मिल सकती थी। वह कहती हैं, “इस आइडिया से हम और हमारे क्लाइंट, दोनों काफी उत्साहित हो गए थे।”

आर्किटेक्ट्स ने अपने इस विचार और प्रयास को ‘गिया’ नाम दिया है। इस ग्रीक शब्द का मतलब धरती मां होता है। 2,000 वर्गफुट पर बना यह सस्टेनबल और इको-फ्रेंड्ली घर रिड्यूज, रीयूज और रीसायकल के कॉन्सेप्ट पर बना है। इसे बनाने के लिए प्राचीन टिकाऊ निर्माण विधियां (ancient sustainable construction methods) अपनाई गई हैं, जिससे इसे बनाने में काफी कम खर्च आया है। 

प्राचीन कोब तकनीक से बना है यह घर

The kitchen

मुकेश एक सोशल वर्कर थे, इसलिए उनके और उनकी पत्नी स्मिता के घर पर मेहमानों का आना-जाना आम बात थी। जब अपना खुद का घर बनाने की बात आई, तो दोनों के लिए ऐसे इको-फ्रेंड्ली घर (Natural Home) बनाने का फैसला लेना मुश्किल नहीं था। वह कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे समाज में एक संदेश जाए।

मुकेश बताते हैं, “जब मेरी बेटी अपने स्कूल से पौधे लेकर आई, तो हमें नहीं पता था कि उन्हें कहां लगाया जाए। हम एक छोटे से कंक्रीट के घर में रह रहे थे, जिसके चारों ओर इतनी जगह नहीं थी और तब हमने एक ऐसी जगह खरीदने का फैसला किया, जहां हम एक पर्यावरण के मुताबिक घर बना सकें और हमारे बच्चों और प्रकृति के लिए पर्याप्त जगह हो।” यही सोच कर मुकेश ने धान के खेत के पास 21 सेंट ज़मीन खरीदी थी।

10 सेंट ज़मीन पर बना यह एक मंजिला मिट्टी का घर, केरल की पारंपरिक वास्तुकला और प्राचीन कोब तकनीक को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

मानसी कहती हैं कि उन्होंने कुछ इको-फ्रेंड्ली निर्माण विधियों पर विचार किया और अंत में कोब विधि चुनने का फैसला किया जो हाथों की कलाकारी के लिए एकदम सही था।

क्या है कोब विधि?

कोब विधि के बारे में विस्तार से बात करते हुए मानसी कहती हैं, “कोब विधि में, हम दीवार बनाने के लिए मिट्टी, पुआल, चूने और पानी के मिश्रण का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, मिश्रण में स्टेबलाइजर्स के लिए कई अन्य प्राकृतिक सामग्रियां, जैसे- चावल की भूसी, गुड़, कडुका के पत्ते आदि मिलाए जाते हैं। ये सभी प्राकृतिक चीज़ें, बेहतर बंधन और कीट नियंत्रण में भी काफी मदद करती हैं। एक बार जब यह सूख जाता है, तो सतह को बारीक छलनी वाली मिट्टी और चूने के मिश्रण से प्लास्टर किया जाता है।”

मानसी बताती हैं कि इस प्रक्रिया में किसी भी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं किया जाता है। मिट्टी की दीवारों के अलावा, उन्होंने साइट के भीतर कुछ दीवारें, पत्थर का इस्तेमाल करके भी बनाई हैं। ये पत्थर अंदर कुआं खोदते समय निकले थे। मानसी कहती हैं, “हमने घर बनाने के लिए केवल स्थानीय चीज़ों का ही उपयोग किया है, चाहे वह मिट्टी हो या पत्थर।”

घुमावदार तरीके से बने इस घर (Natural Home) में तीन बड़े बेडरूम हैं, जिनके साथ बाथरूम अटैच्ड हैं। घर में एक किचन, लिविंग स्पेस, स्टडी स्पेस, डाइनिंग स्पेस, बरामदा, बैठने की जगह, कार रखने की जगह के साथ एक सुंदर खुला आंगन है, जिसमें लिली पॉन्ड भी है। मुकेश कहते हैं, “आंगन की रोशनी आस-पास की जगहों तक जाती है और जब बारिश होती है, तो आंगन से पानी गिरता है। जो भूजल को रिचार्ज करने में मदद करता है।”

क्या-क्या है इस घर (Natural Home) में?

The mud house constructed by Architects Manasi and Guruprasad

मुकेश कहते हैं कि घर के लिविंग स्पेस की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां से घर का हर कोना दिखाई देता है। मुकेश की घर में सबसे पसंदीदा जगह खुला आंगन है। 

बेडरूम में स्थाई बेड बने हुए हैं, जिसमें सामान रखने की जगह भी है। मुकेश बताते हैं कि बेड का फ्रेम लाल ईंटों से बनाया गया है और इसमें सामान स्टोर करने की पर्याप्त जगह है। इसके अलावा, हर कमरे में एक बड़ी आलमारी बनाई गई है, ताकि चीजें इधर-उधर बिखरी रहने की बजाए अंदर रखी जा सकें। 

हालांकि घर की अधिकांश दीवारों पर मिट्टी का प्लास्टर किया गया है, लेकिन बाथरूम में सीमेंट का प्लास्टर किया गया है। मानसी कहती हैं कि बाथरूम ऐसी जगह है, जहां नमी होने का जोखिम हमेशा रहता है, इसलिए इस जगह सीमेंट का उपयोग करना बेहतर था। वह आगे बताती हैं कि नमी के जोखिम को कम करने के लिए रसोई और बाथरूम की दीवारों पर टूटी हुई टाइलों का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कमरों में टूटी हुई टाइलों का उपयोग करके कई जगहों को सजाया गया है।

घर के अलग-अलग कोनों को जोड़ते हुए बरामदे को बढ़ाकर स्टडी स्पेस बनाया गया है। मानसी बताती हैं कि वहां बच्चों के पढ़ने के लिए स्टडी टेबल भी बनाया गया है।

पंखे की भी नहीं पड़ती ज़रूरत

मुकेश कहते हैं, कि खिड़कियां, दरवाजे और दूसरी चीजों के लिए इस्तेमाल की गई ज्यादातर लकड़ियां पुरानी हैं या उन्हें रीयूज किया गया है। लकड़ियां भी स्थानीय रूप से ही प्राप्त की गई हैं। 

घर की छत के लिए डबल-लेयर्ड क्ले टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है। मानसी बताती हैं, “दो परतों के बीच की जगह गर्मी को कम करने में मदद करती है और पूरे कमरे को ठंडा रखती है। सभी मिट्टी की टाइलें रीयूज़ की गई हैं।” मानसी आगे बताती हैं कि बिल्डिंग के कंपाउंड की दीवारें बनाने के लिए भी उसी मिट्टी की टाइलों का उपयोग किया गया है।

इस घर (Natural Home) में एसी नहीं लगाया गया है। मुकेश का कहना है कि कंक्रीट के घर की तुलना में यह घर ज्यादा ठंडा रहता है। वह कहते हैं, “इस गर्मी में भी घर ठंडा रहता है। इसके अलावा, हम पंखें का उपयोग भी सिर्फ दोपहर के समय करते हैं, क्योंकि तब मौसम थोड़ा गर्म हो जाता है। हम दिन और रात में पंखा नहीं चलाते।”

घर ठंडा रहने के बारे में बात करते हुए मानसी कहती हैं कि यह कोब विधि इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा है। दीवारें मिट्टी से बनी हैं, इसलिए घर ठंडा रहता है। ईंट की दीवारों के विपरीत, मिट्टी की दीवारें मोटी होती हैं और इसलिए यह अंदर ठंडक बरकरार रखती हैं। घर की फ्लोरिंग के लिए पारंपरिक रंगीन ऑक्साइड का इस्लेमाल किया गया है।

कुछ परेशानियों के कारण लगा ज्यादा समय

The courtyard

किचन में लकड़ी के रैक और ग्रेनाइट स्लैब बनाए गए हैं। मुकेश बताते हैं, “किचन के बारे में सबसे अच्छी बात इसकी एक छोटी सी खिड़की है, जो सामने के यार्ड में खुलती है जहाँ से घर में आने वाले लोगों को देखा जा सकता है। हम इस खिड़की से उन्हें चाय या कॉफी भी परोस सकते हैं।”

मुकेश कुछ आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, इसलिए घर बनाने में कुछ वक्त लगा। यह घर पूरी तरह तैयार करने में करीब छह साल लगे। मुकेश कहते हैं, “आर्किटेक्ट्स ने यह घर बनाने का करीब 35 लाख रुपये का बजट दिया था, लेकिन चूंकि निर्माण प्रक्रिया करीब छह साल तक चली, इसलिए खर्च थोड़ा बढ़ा और इसे बनाने में करीब 50 लाख रुपये लगे।” वह कहते हैं कि हालांकि, इसी आकार के कंक्रीट के घर बनाने की तुलना में अब भी इसकी कुल लागत कम है।

मूल लेखः अंजली कृष्णन

संपादनः अर्चना दुबे

यही भी पढ़ेंः पत्थर, मिट्टी के ब्लॉक और कटोरों का इस्तेमाल कर बनाया घर

Exit mobile version