Site icon The Better India – Hindi

Healthy Pav Bhaji Recipe: अपनी फेवरेट पाव भाजी को इस तरह दें हेल्दी ट्विस्ट

Healthy Pav Bhaji

पाव भाजी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। पहली बार मुंबई जा रहे लोगों को अक्सर उनके यार-दोस्त सलाह देते हैं कि चौपाटी की पाव भाजी जरूर ट्राई करना। स्वाद में चटपटी भाजी और मक्खन में सिके पाव पर किसका मन नहीं ललचाएगा। लेकिन यह भी सच है कि देश के इस मशहूर स्ट्रीट फ़ूड, पाव भाजी को स्वास्थ्य की दृष्टि से ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने वाले लोग अक्सर इसके स्वाद से अछूते ही रह जाते हैं। कई बार माता-पिता बच्चों को भी इस कारण पाव भाजी नहीं खाने देते हैं। 

मुंबई में रहने वाली न्यूट्रिशनिस्ट, सुमन अग्रवाल कहती हैं, “सामान्य तरीके से बनी पाव भाजी में कार्बोहायड्रेट और फैट की ज्यादा मात्रा होती है। जबकि प्रोटीन की मात्रा बहुत ही कम रहती है। इसलिए यह स्वास्थ्य की दृष्टि से सही नहीं है। क्योंकि, इसमें कोई भी पोषक तत्व संतुलित मात्रा में नहीं है। सिर्फ पाव भाजी ही नहीं, बल्कि ज्यादातर ‘स्ट्रीट फ़ूड’ के साथ यही समस्या है। इसलिए ही इसे ‘जंक फ़ूड’ कहा जाता है।” 54 वर्षीया सुमन पिछले दो दशकों से अपने क्लिनिक ‘सेल्फ केयर’ के माध्यम से सही पोषण लेने में लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं। 

सुमन अग्रवाल (तस्वीर साभार: सुमन)

सुमन ने बताया कि ‘जंक फ़ूड’ की समस्या को देखते हुए ही, उन्होंने खुद पाव भाजी की एक ख़ास रेसिपी तैयार की है। जिसे वह ‘पाव भाजी अनजंक्ड’ का नाम देती हैं। उन्होंने बताया, “पारंपरिक तरीकों से बनी पाव भाजी में स्टार्च, कार्ब्स और फैट्स की मात्रा बहुत ज्यादा रहती है। इसलिए मैंने सही सामग्री का सही मात्रा में इस्तेमाल करके एक खास रेसिपी तैयार की है, ताकि लोग पाव भाजी का मजा भी ले सकें और उनके स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।”

हेल्दी पाव भाजी रेसिपी 

क्या-क्या चाहिए: 

विधि:

Pav Bhaji (Source)

एक सर्विंग (डेढ़ कप) में कितना पोषण:

कैलोरीज 196 kcal  

प्रोटीन 7.6 gms    

फैट 5 gms    

कार्ब्स 29 gms    

कैल्शियम 88 mgs

फाइबर 3 gms

आयरन 2 mgs

इस भाजी को आप पाव या रोटी के साथ खा सकते हैं। पाव की जगह आप मल्टी-ग्रेन ब्रेड भी ले सकते हैं। सुमन कहती हैं कि अगर कोई इस तरह से पाव भाजी बना रहा है तो वे हफ्ते में एक या दिन अपने लंच या डिनर में इसे शामिल कर सकते हैं। आप उनकी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आप सुमन से संपर्क करना चाहते हैं तो उन्हें suman@selfcareindia.com पर ईमेल कर सकते हैं। 

संपादन- जी एन झा

कवर फोटो

यह भी पढ़ें: फिटनेस से लेकर स्ट्रेस तक, गुणों की खान है ‘लौकी’, जानिए हेल्थ बेनिफिट और रेसिपी

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version