पंकज त्रिपाठी से बात करते हुए अक्सर लगता है कि आप अपने घर परिवार के किसी ऐसे शख्स से गुफ्तगू कर रहे हैं, जिसके पास जीवन के अनुभवों का भंडार है। अभी हाल ही में द बेटर इंडिया की एक किताब आई है The Book of Hope. इस किताब में देश के उन सामान्य लोगों की कहानियां हैं, जिन्होंने अपने स्तर पर समाज में कुछ बदलाव लाने की कोशिश की है। यहां इस किताब का जिक्र इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि पंकज त्रिपाठी भी एक उम्मीद हैं, एक ऐसी उम्मीद, जिसके बल पर आप भागमभाग जीवन शैली में, अपने आप को बचाकर रख सकते हैं।