अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सियांग जिले में सियांग नदी के उफान पर होने की वजह से एक टापू पर 19 लोग फंस गए थे। जिन्हें भारतीय वायु सेना ने सुरक्षित बाहर निकाला।
पूर्व सियांग के जिला आयुक्त तमीयो तटाक ने कहा कि प्रशासन द्वारा ही जिले के जिले के सिल्ले ओयान के तहत आने वाले जामपानी में फंसे लोगों को निकालने का अनुरोध किया गया था।
उन्होंने बताया कि ये लोग असम से है और लगभग 24 घंटे से टापू पर फंसे हुए थे क्योंकि नदी का बहाव तेज होने के कारण इनके लिए अपनी नावों से वापिस आना मुश्किल था। जिला प्रशासन ने पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया है और साथ ही, लोगों को नहाने, कपड़े धोने आदि कामों के लिए नदी के पास जाने से भी मना किया गया है।
जिला आयुक्त ने बताया कि इस पुरे बचाव अभियान को मुख्यमंत्री पेमा खांडू की निगरानी में किया गया। इसके अलावा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस व क्षेत्र के एमपी, एमएलए आदि जानवरों को वहां से निकालने में मदद कर रहे हैं।
हालांकि, नदी का बहाव तेज होता जा रहा है पर अभी भी इसका पानी खतरे के निशान से नीचे है। पर बहुत से क्षेत्रों में बाढ़ आने की सम्भावना है, इसलिए पहले से ही सावधानी बरती जा रही है।
जिले के सेरम रामकु गांव में पहले ही 15 परिवार बाढ़ के चलते अपने घर आदि खो चुके हैं। उन्हें अभी सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में रखा गया है। इन सभी लोगों को पुनर्वास के लिए एक-एक लाख रूपये देने का भी आश्वासन दिया है।
नदी के आसपास के क्षेत्रों, जैसे जर्कू, पगलिंक, एसएस मिशन, जर्कोंग, बंस्कोटा, बरंग, सिगार, बोर्गुली, सेराम, कोंगकुल, नम्सिंग और मेर में रह रहे लोगों को भी बाढ़ के लिए चेतावनी दी जा रही है।
संपादन - मानबी कटोच