Powered by

Home करियर इन UGC Scholarship के लिए करें आवेदन, मिलेगा 36,200 रुपये तक का स्टाइपेंड

इन UGC Scholarship के लिए करें आवेदन, मिलेगा 36,200 रुपये तक का स्टाइपेंड

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए चार छात्रवृत्ति योजनाओं की घोषणा की है। पढ़ें कैसे करें आवेदन।

New Update
UGC Scholarship Programs with stipend will help for higher education

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) समय-समय पर कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं (UGC Sholarships) की घोषणा करता है। वर्तमान में UGC ने ऐसी ही चार योजनाओं की घोषणा की है।

जानने योग्य बातें

छात्रवृत्ति विवरण

1. सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए 'पीजी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप'

  • इस छात्रवृत्ति का लाभ वही छात्राएं उठा सकती हैं, जो अपने घर की इकलौती लड़की हों।
  • वे छात्राएं, जिनके भाई ना हों या जो जुड़वां बेटियां या फ्रैटरनल बेटियां हों, इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना के तहत कुल 3,000 छात्रवृत्तियां दी जानी हैं।
  • चयनित छात्राओं को दो साल तक 36,200 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
  • योग्य छात्रों को 30 नवंबर 2021 को या उससे पहले आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए यहां (https://scholarships.gov.in/fresh/newstdRegfrmInstruction) क्लिक करें।

2. UGC ईशान उदय स्कॉलरशिप

  • ईशान उदय छात्रवृत्ति, भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) के छात्रों के लिए एक विशेष छात्रवृत्ति योजना है।
  • इसे 2014-15 में शुरू किया गया था। छात्र इस छात्रवृत्ति का विवरण यहां (https://ner.ugc.ac.in/) देख सकते हैं।
  • इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य पूर्वोत्तर के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए समान अवसर प्रदान करना है।
  • यह छात्रवृत्ति 10,000 छात्रों को दी जाएगी।
  • सामान्य डिग्री कोर्सेज़ के लिए छात्रवृत्ति की राशि 5,400 रुपये प्रति माह और तकनीकी, चिकित्सा, पेशेवर और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 7,800 रुपये प्रति माह होगी।
  • योग्य छात्रों को 30 नवंबर 2021 को या उससे पहले आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए यहां (https://scholarships.gov.in/fresh/newstdRegfrmInstruction) क्लिक करें।

3. विश्वविद्यालय रैंक होल्डर्स के लिए यूजीसी छात्रवृत्ति

  • यह छात्रवृत्ति, स्नातक स्तर पर "उत्कृष्ट प्रदर्शन" के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन करनेवाले छात्रों के लिए है।
  • हालांकि, प्रोफेशनल और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम, इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं हैं।
  • इस छात्रवृत्ति के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो विश्वविद्यालय के प्रथम व द्वितीय रैंक होल्डर हों और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय, स्वायत्त कॉलेज या स्नातकोत्तर कॉलेज में नियमित, पूर्णकालिक मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो।
  • यह छात्रवृत्ति 3,000 छात्रों को दी जाएगी।
  • चयनित छात्रों को दो साल तक प्रति माह 3,100 रुपये दिए जाएंगे।
  • योग्य छात्रों को 30 नवंबर 2021 को या उससे पहले आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए यहां (https://scholarships.gov.in/fresh/newstdRegfrmInstruction) क्लिक करें।

4. स्नातकोत्तर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना

  • यह योजना, उन अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों के लिए है, जिन्होंने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन किया है।
  • जिन उम्मीदवारों ने एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएसडब्ल्यू और मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म प्रोग्राम में प्रवेश लिया है, वे इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं हैं।
  • यह छात्रवृत्ति एक हजार छात्रों को दी जाएगी।
  • चयनित छात्रों को एमई, एमटेक पाठ्यक्रमों के लिए 7,800 रुपये प्रति माह और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए 4,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
  • योग्य छात्रों को 30 नवंबर 2021 को या उससे पहले आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए यहां (https://scholarships.gov.in/fresh/newstdRegfrmInstruction) क्लिक करें।

यह भी पढ़ेंः 4 करोड़ पेड़ लगाकर, ब्रह्मपुत्र के तट पर बनाया जंगल, मैक्सिको तक पहुंचा जादव का नाम

संपादन - मानबी कटोच

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।