Powered by

Home करियर Lok Sabha Internship 2021: ग्रैजुएट/पोस्ट ग्रैजुएट करें आवेदन, 25 हज़ार तक होगा स्टाइपेंड

Lok Sabha Internship 2021: ग्रैजुएट/पोस्ट ग्रैजुएट करें आवेदन, 25 हज़ार तक होगा स्टाइपेंड

Loksabha Internship 2021के लिए करें आवेदन, 25 जून है अंतिम तिथि

New Update
Apply for Lok Sabha internship 2021

लोकसभा ने एक इंटर्नशिप (Lok Sabha Internship 2021) के लिए विज्ञापन दिया है। जो 18 से 25 वर्ष की आयु के स्नातक (Graduate) और स्नातकोत्तर (Post-Graduate) छात्रों के लिए है।

जानने योग्य बातें:

  • यह इंटर्नशिप केवल भारतीय नागरिकों के लिए है।
  • Lok Sabha Internship 2021 का उद्देश्य एक्सेप्शनल भारतीय नागरिकों को 1 से 11 महीने तक इंगेज रखना है।
  • इंटर्नशिप अवधि के दौरान इंटर्न्स को प्रति माह 25,000 रुपये स्टाइपेंड दिए जाएंगे।
  • इंटर्नशिप के लिए चुने गए उम्मीदवारों को पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसीज (PRIDE) में नियुक्त किया जाएगा।
  • रिसर्च, काउंसलिंग, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, कंप्यूटर और संबंधित क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
  • उम्मीदवार जो व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर रहे हैं और अपने 4 या 5 साल के प्रोफेशनल कोर्स के पहले वर्ष में उत्तीर्ण हो चुके हैं, वे भी इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

Apply for Lok Sabha Internship 2021
Apply For Internship

इच्छुक उम्मीदवारों को दिए गए प्रारूप में अपना आवेदन ईमेल आईडी [email protected] पर जमा करना होगा या दस्तावेज़ों के साथ एक हार्ड कॉपी, PRIDE, Room No. G-083, Ground Floor, PLB, New Delhi, को भेजनी होगी। ।

  • इसे 25 जून 2021 को या उससे पहले भेजना होगा।
  • उम्मीदवारों को आवेदन के साथ लगभग 200 शब्दों में उद्देश्य भी जमा करना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना तक पहुंचने और अधिक विवरण प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
  • चयनित उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, ज्ञात भाषाएं, किसी भी प्रकाशित लेख का विवरण और कंप्यूटर विज्ञान में उनकी दक्षता को भरना आवश्यक है।
  • आवेदन पत्र के लिए यहां क्लिक करें।

इंटर्नशिप विवरण:

  • संसद सदस्यों के इंटरफेस और उनके विभिन्न डेटा व कार्य को बढ़ाने के लिए संसद से संबंधित ऐप विकसित करना।
  • उच्च गुणवत्ता वाले रिसर्च उपलब्ध करना और विभिन्न विधानों का संक्षिप्त विश्लेषण तैयार करना।
  • महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को ट्रैक कर संसद सदस्यों के लिए नोट्स तैयार करना।
  • महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों पर विषयगत संक्षिप्त विवरण लिखना।
  • PRIDE के निश्चित कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम सामग्री तैयार करना, PRIDE को लॉजिस्टिक सपोर्ट देना, डेटा विश्लेषण और भविष्य में उपयोग के लिए डेटा का अपडेशन, विभिन्न क्षेत्रों में बेस्ट प्रैक्टिसेज़ का विश्लेषण और संक्षिप्त विवरण तैयार करना।

अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें।

मूल लेखः विद्या राजा

यह भी पढ़ेंः दाह-संस्कार के लिए बनाया चलता-फिरता और इको-फ्रेंडली शवदाह गृह

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Tags: positive news good news Research Internship Jobs Marketing positive news in hindi सकारात्मक खबरें career news management counselling PRIDE computers Lok Sabha Internship 2021 लोक सभा इंटर्नशिप 2021 अच्छी ख़बर