Powered by

Home शिक्षा ISRO: मात्र 11 दिन में कर सकते हैं से यह Free Certificate Course

ISRO: मात्र 11 दिन में कर सकते हैं से यह Free Certificate Course

ISRO का यह कोर्स 18 से 29 जनवरी 2021 तक चलेगा!

New Update
ISRO: मात्र 11 दिन में कर सकते हैं से यह Free Certificate Course

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने छात्रों, शोधकर्ताओं, और प्रोफेशनल्स के लिए एक फ्री-सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किया है। इस कोर्स का नाम है- Geo-processing using Python.

यह कोर्स इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग द्वारा संचालित किया जाएगा और जो भी छात्र इसे पूरा करेंगे, उन्हें इसरो द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए कोई फीस नहीं है लेकिन सीट सीमित हैं और इसलिए पहले रजिस्ट्रेशन करने वालों को पहले मौका दिया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन:

वैसे तो यह प्रोग्राम सभी के लिए अच्छा है लेकिन इन कोर्स से जुड़े लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद रहेगा:

  • ग्रैजुएशन या पोस्ट-ग्रैजुएशन में अंतिम वर्ष के छात्र
  • केंद्र या राज्य सरकार के साथ टेक्निकल या साइंटिफिक स्टाफ
  • किसी यूनिवर्सिटी के शिक्षक या रिसर्चर
Free ISRO Course
Rep Image

कब से कब तक होगा यह कोर्स:

कोर्स की अवधि 11 दिन है। 18 जनवरी 2021 से 29 जनवरी 2021 तक यह कोर्स चलेगा।

क्या-क्या सिखाया जाएगा:

इस कोर्स के दौरान आप पाइथन से जुड़े अलग-अलग टॉपिक पढ़ेंगे जैसे GIS के बारे में, पाइथन प्रोग्रामिंग के बारे में और भी बहुत से टॉपिक कवर किए जाएंगे। कोर्स का उद्देश्य छात्रों को पाइथन प्रोग्रामिंग लिखना, पढ़ना और अन्य चीज़ों करना सिखाना है। यह कोर्स लेक्चर स्लाइड, वीडियो लेक्चर, ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर आदि के ज़रिए पढ़ाया जाएगा और वीडियो लेक्चर एक लिंक द्वारा ई-क्लास पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कोर्स के कोऑर्डिनेटर रवि भंडारी हैं, जिनसे आप 0135-2524108 पर या फिर [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

इस कोर्स में दाखिला लेने वालों से आग्रह है कि उनके पास कंप्यूटर/लैपटॉप हो और साथ ही एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

संपादन - जी. एन झा 

यह भी पढ़ें: iFellowship 2021: IIT दिल्ली और AIIMS फ़ेलोशिप, हर महीने स्टाइपेंड में मिलेंगे रु. 60,000

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Free ISRO Course, Free ISRO Course, Free ISRO Course