Powered by

Home जानकारी ISRO ने शुरू किए दो नए फ्री ऑनलाइन कोर्स, जानिए कैसे करें आवेदन

ISRO ने शुरू किए दो नए फ्री ऑनलाइन कोर्स, जानिए कैसे करें आवेदन

ISRO-IIRS ने मिलकर ये प्रोग्राम्स शुरू किए हैं!

New Update
ISRO Course free

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने दो नए ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं- जियोकम्प्यूटेशन और जियोवेब सर्विसेज, और रिमोट सेंसिंग व जीआईएस इनफार्मेशन!

ISRO के साथ मिलकर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग (IIRS) के साथ मिलकर यह प्रोग्राम कर रहा है। सबसे दिलचस्प बात है कि इन सभी कोर्सेज के लिए कोई फीस नहीं देनी है। ये प्रोग्राम अभ्यर्थी निशुल्क कर सकते हैं। अंडरग्रैजुएट या फिर पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कर रहे छात्र इन प्रोग्राम्स में हिस्सा ले सकते हैं। किसी टेक्निकल विभाग या संस्थान में काम करने वाले लोग भी यह प्रोग्राम पढ़ सकते हैं।

हर एक कोर्स की अवधि अलग-अलग है, सात दिन से लेकर चार हफ्तों तक और प्रोग्राम पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

ISRO-IIRS Free Courses

1. Geocomputation and Geoweb Services/जियोकम्प्यूटेशन और जियोवेब सर्विसेज:

  • 19 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह कोर्स 29 अक्टूबर तक चलेगा।
  • कोर्स की अवधि लगभग 2 हफ्ते है।
  • छात्रों को जियोकम्प्यूटेशन- टेक्नोलॉजी और एप्लीकेशन, ऑनलाइन जीआईएस और जियोवेब सर्विस आदि कॉन्सेप्ट्स को पढ़ाया जाएगा।
  • आज ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें: https://elearning.iirs.gov.in/edusatregistration/student

2. Remote Sensing and GIS Applications/रिमोट सेंसिंग व जीआईएस इनफार्मेशन:

  • यह कोर्स 4 हफ्तों तक चलेगा।
  • 26 अक्टूबर 2020 से शुरू होगा यह प्रोग्राम।
  • इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 28 सितंबर से शुरू हो चुके हैं।
  • आज ही रजिस्टर करने के लिए अप्लाई करें: https://elearning.iirs.gov.in/edusatregistration/student

पूरे कोर्स शेड्यूल के बारे में जानने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं: https://elearning.iirs.gov.in/courses_calender.php

ISRO से पढ़ाई करने के यह बहुत ही शानदार मौका है, इसलिए आज ही बिना देरी किए करें आवेदन!

यह भी पढ़ें: UGC Scholarship: इन 4 स्कॉलरशिप के लिए निकले आवेदन, आज ही करें अप्लाई


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।