RBI Recruitment 2021: बिना कोई परीक्षा दिए नौकरी का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

RBI Recruitment 2021 के तहत, चिकित्सा सलाहकार (Bank’s Medical Consultant) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, पढ़ें पूरी जानकारी।

RBI Recruitment - 2021

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चिकित्सा सलाहकार (Bank’s Medical Consultant) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन 8 सितंबर 2021 को जारी किया गया।

योग्यता

  • आवेदक के पास कम से कम मेडकिल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए।
  • जनरल मेडिसिन में मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के पास मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में किसी भी अस्पताल या क्लिनिक में मेडिसिन प्रैक्टिस करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
  • इसके अलावा, बैंक की डिस्पेंसरी के 10 किलोमीटर के दायरे में अपनी डिस्पेंसरी या निवास स्थान होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

  • इस पद पर भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी।
  • योग्य आवेदकों का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा।
  • साक्षात्कार के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का मेडिकल टेस्ट करने के बाद चयन किया जाएगा।

वेतन

  • चयनित उम्मीदवारों को 3 साल के लिए 1000 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।
  • इन उम्मीदवारों को कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर रखा जाएगा।

काम करने का समय

  • चयनित उम्मीदवारों को सोमवार से गुरुवार, सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम को 4.45 बजे से 6 बजे तक काम करना होगा।
  • शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 11:15 बजे तक और शाम 4.45 बजे से 6 बजे तक काम करना होगा।
  • वहीं, रविवार को सिर्फ सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ही काम करना होगा।

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर, 2021 है।
  • इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए यहां (https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=4033) क्लिक करें या डायरेक्ट फॉर्म भरने के लिए यहाँ (https://static-cdn.publive.online/hindi-betterindia/media/pdf_files/rdocs/content/pdfsBMCC08092021_A3.pdf) क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र (Application Form) को
    Principal, College of Agricultural Banking, Reserve Bank of India, University Road, Pune – 411016 पते पर भेजें।
  • आवेदन-पत्र एक सीलबंद कवर में भेजा जाना चाहिए।
  • आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना (https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=4033) ध्यान से पढ़ें।
  • आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां (https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/Vacancies.aspx) क्लिक करें।

यह भी पढ़ेंः घर पर सीखते-सीखते बना लिए सैकड़ों बोनसाई, बिज़नेस शुरू कर कमा रही हैं लाखों

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe