Powered by

Home करियर IBPS Bank PO Jobs 2021: 4,135 पदों पर भर्ती की घोषणा, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम बातें

IBPS Bank PO Jobs 2021: 4,135 पदों पर भर्ती की घोषणा, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम बातें

IBPS ने अलग-अलग बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के 4,135 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।

New Update
IBPS Bank PO jobs

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने अलग-अलग बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के 4,135 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। 20 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी।

जानने योग्य बातें

  • कुल 4,135 पदों में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1600 सीटें हैं।
  • ओबीसी के लिए 1,102 और एससी के लिए 679 सीटें हैं।
  • वहीं, एसटी के लिए 350 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 404 सीटें आरक्षित हैं।

योग्यता

प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए, किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन तक की डिग्री होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा 

  • आवेदक की उम्र 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।  
  • आयु की गणना 1 अक्टूबर 2021 के अनुसार की जाएगी।
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। 

भर्ती विवरण

इस अधिसूचना के ज़रिए, निम्नलिखित बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैंः

  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • कैनरा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन बैंक
  • इंडियन ओवरसीज
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • पंजाब एण्ड सिंध बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

चयन व परीक्षा प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी, जिसमें इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इंग्लिश में 30 नंबर के 30 प्रश्न होंगे, जिन्हें 20 मिनट में करना होगा।
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग में 35-35 नंबर के 35-35 प्रश्न होंगे, जिन्हें 20 मिनट में करना होगा।
  • आवेदकों को प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा।
  • मेन्स में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश भाषा और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से जुड़े प्रश्न होंगे। 
  • मेन्स में पास होने वाले उम्मीदवारों को तीसरे चरण के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये हैं। 
  • एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये हैं।
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन? 

  • आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यान से पढ़ लें।
  • आवेदन करने के लिए यहां या फिर यहां क्लिक करें।
  • आवेदन करने व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021 है।

यह भी पढ़ेंः इन 10 छोटे-छोटे बदलावों को अपनाकर, आप जी सकते हैं सस्टेनेबल जीवन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।