हाल ही में, तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस कॉन्सटेबल के पद की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसके लिए हेड कॉन्सटेबल, मुजीब उर रहमान की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था के लिए महबूबनगर के बॉयज जूनियर कॉलेज में लगी थी।
अपनी ड्यूटी के दौरान रहमान एक छोटे से बच्चे को सँभालते हुए नजर आये। उस बच्चे को चुप कराते हुए रहमान की तस्वीर आईपीएस अफसर रमा राजेश्वरी ने अपने ट्विटर पर साँझा की।
दरअसल, इस बच्चे की माँ यहां परीक्षा देने आयी थी। लेकिन, किसी कारणवश उसे अपने चार-महीने के बच्चे को भी साथ लाना पड़ा। रहमान ने बताया, "वो लड़की निम्नवर्गीय परिवार से है और उसे नौकरी की ज़रूरत है। हालांकि, उसने पोस्ट-ग्रेजुएशन की हुई है, पर उसे कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली। इसलिए, वह पुलिस में भर्ती के लिए कोशिश कर रही है।"
"वह बच्चे को सेंटर पर लेकर आयी। पहले एक 14 साल की लड़की को बच्चे की ज़िम्मेदारी दी गयी थी। लेकिन जब बच्चा बहुत ज्यादा रो रहा था, तो मैंने उसे ले लिया और उसे चुप कराने की कोशिश करने लगा," रहमान ने कहा।
सोशल मीडिया पर रहमान की इस बच्चे के साथ तस्वीर सबका दिल जीत रही है। बहुत से लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, किसी ने लिखा, "मुजीब-उर-रहमान सर तुस्सी ग्रेट हो", तो एक व्यक्ति ने लिखा,"अच्छे और सच्चे लोग सब जगह होते हैं।"
संपादन - मानबी कटोच
Follow Us