Powered by

Home प्रेरक महिलाएं एक बेटी कैप्टन, तो एक बनी लेफ्टिनेंट, पढ़ें प्राउड पिता व होनहार बेटियों की प्रेरक कहानी

एक बेटी कैप्टन, तो एक बनी लेफ्टिनेंट, पढ़ें प्राउड पिता व होनहार बेटियों की प्रेरक कहानी

जोधपुर से नवनियुक्त लेफ्टिनेंट डिंपल भाटी को 11 महीने के कठिन शारीरिक और सैन्य प्रशिक्षण के बाद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई की पासिंग आउट परेड में रजत पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने, कोर्स के दौरान 180 पुरुषों और महिलाओं के बीच दूसरा स्थान प्राप्त किया।

New Update
Proud Father Bhagwan Singh Bhati And his daughters Divya & Dimple Singh

प्रेरणा एक छोटा सा शब्द है, जिसका बड़े से बड़ी परेशानी को दूर करने और बड़े से बड़ी सफलता को पा लेने में अहम योगदान होता है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना से भी ऐसी ही कुछ प्रेरणादायक कहानियां सामने आईं हैं। किसी के लिए शहीद पति प्रेरणा बने, तो किसी के लिए रिटायर पिता। किसी के लिए बहन प्रेरणा बनी, तो किसी के लिए सेवानिवृत्त दादा। ऐसी ही एक कहानी है जोधपुर में रहनेवाली दिव्या व डिंपल सिंह भाटी (Divya & Dimple Singh) की।

जोधपुर से नवनियुक्त लेफ्टिनेंट डिंपल भाटी को 11 महीने के कठिन शारीरिक और सैन्य प्रशिक्षण के बाद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई की पासिंग आउट परेड में रजत पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने, कोर्स के दौरान 180 पुरुषों और महिलाओं के बीच दूसरा स्थान प्राप्त किया।

भारतीय सेना में तैनात अपनी बड़ी बहन, कैप्टन दिव्या सिंह से प्रेरित डिंपल भाटी को सिग्नल कोर में नियुक्त किया गया था, जिसके बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर में पहली पोस्टिंग दी गई। डिंपल सिंह, 1962 में चीन के खिलाफ युद्ध में भारत के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह की पोती हैं। उनके पिता बीएस भाटी, बैंक में अधिकारी हैं और मां होम मेकर हैं। उनका एक छोटा भाई भी है, जो इंजीनियरिंग कर रहा है।

पिता भी बनना चाहते थे सैन्य अधिकारी

Captain Divya Singh & Lieutenant Dimple Singh
Captain Divya Singh & Lieutenant Dimple Singh (Credit)

26 वर्षीय अधिकारी के गौरवान्वित पिता बी एस भाटी ने एक बातचीत में बताया, “मेरी दोनों बेटियाँ हमेशा सेना में शामिल होना चाहती थीं और पिछले साल मेरी बड़ी बेटी को जेएजी कोर में कमीशन किया गया था और अब वह एक कप्तान है। मेरे बहुत से रिश्तेदार भी रक्षा बलों में हैं और जब मैंने अपनी दोनों बेटियों को किसी और क्षेत्र में प्रयास करने के लिए कहा, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। वे सेना में शामिल होने के फैसले पर अडिग थीं।” डिंपल के पिता ने भी सशस्त्र बलों के लिए परीक्षा दी थी, लेकिन उससे पहले ही बैंक के नतीजे आ गए और उन्होंने बैंक की नैकरी ज्वाइन कर ली।

डिंपल ने बताया, “परिवार में कई लोग सैन्य अधिकारी रह चुके हैं, इसलिए मैं सेना के बारे में अनजान नहीं थी। जोधपुर की जीत इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने के दौरान मैं लगातार एनसीसी में रही। इसके अलावा, मेरा खेलों में बहुत अधिक रुझान रहा। लेकिन फौजी बनने के बारे में सही मायने में फैसला, बड़ी बहन कैप्टन दिव्या के सैन्य अधिकारी बनने के बाद किया। इसके बाद, मैंने खुद को पूरी तरह से सेना में शामिल होने के लिए झोंक दिया और सलेक्ट होकर ही दम लिया।“

जब हिम्मत छोड़ने लगी साथ

Captain Divya Singh, Lieutenant Dimple Singh & Thier Father Bhagwan Singh
Captain Divya Singh, Lieutenant Dimple Singh & Thier Father Bhagwan Singh

लेफ्टिनेंट डिंपल ने कहा, “7 जनवरी 2021 को हमारी ट्रेनिंग शुरू हुई। सबसे पहला और कठिन मुकाबला तो चेन्नई की उमसभरी गर्मी से था। कुछ दिन तो बेहद उलझन भरे रहे, लेकिन धीरे-धीरे इसके अनुरुप खुद को ढाल लिया। हमारी ट्रेनिंग कई मायनों में अलग रही। 11 माह के दौरान कोरोना के डर से हमें एक बार भी घर तो दूर, परिसर से बाहर तक निकलने की अनुमति नहीं थी। 180 कैडेट्स के बैच में 29 महिलाएं थीं और बाकी सभी लड़के थे। ट्रेनिंग में लड़का-लड़की के बीच कोई भेदभाव नहीं था। ऐसा नहीं था कि लड़की होने के नाते किसी को रियायत दी जाती हो। सभी को एक समान तरीके से अपनी ट्रेनिंग पूरी करनी थी।”

ट्रेनिंग के दैरान एक समय ऐसा भी आया, जब डिंपल को लगा कि अब और नहीं हो पाएगा। तीस किलोमीटर की दौड़ और पीठ पर बीस किलोग्राम का वजन, हिम्मत साथ छोड़ने लगी थी, लेकिन डिंपल की जिद और ऑफिसर बनने के ख्वाब ने उन्हें हार नहीं मानने दी। डिंपल का कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान सैन्य अधिकारियों ने बहुत मदद की। उनके मोटिवेशन ने ट्रेनिंग को सही तरीके से पूरा करने में अहम भुमिका निभाई।

यह भी पढ़ेंः पान के पत्तों की मिठास में छिपे हैं सेहत के राज, जानें इसका 5000 साल पुराना इतिहास

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Tags: Divya & Dimple Singh Bhagwan Singh Bhati Inspiring stories of Indian Women Captain Divya Singh Lieutenant Dimple singh Bhati Dimple singh Indian Army Pared passing out pared डिंपल सिंह भारतीय सेना की कहानियां मेजर शैतान सिंह Story Of Indian Soldiers Major Shaitan Singh