Powered by

Home प्रेरक महिलाएं होटल में हुआ घाटा तो शुरू किया ठेला; अब केवल रु. 25 में रोज़ 500 लोगों को खिलाती हैं भरपेट खाना

होटल में हुआ घाटा तो शुरू किया ठेला; अब केवल रु. 25 में रोज़ 500 लोगों को खिलाती हैं भरपेट खाना

दिन में 15 घंटे से भी ज़्यादा काम करने वाली श्वेता न सिर्फ़ महिलाओं के लिए बल्कि हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो हालातों से घबराकर सच्चाई से भागने की कोशिश करता है।

New Update
होटल में हुआ घाटा तो शुरू किया ठेला; अब केवल रु. 25 में रोज़ 500 लोगों को खिलाती हैं भरपेट खाना

र्नाटक के बंगलुरु में एक फ़ूड कार्ट चलाने वाली चंद्रा श्वेता कभी डिप्रेशन का शिकार थीं। कई बार उनके मन में खुद की जान लेने के ख्याल भी आते थे। पर श्वेता ने हार नहीं मानी, बल्कि एक बार फिर अपनी बिखरी हुई ज़िंदगी को नए सिरे से समेटना शुरू किया। और अब धीरे-धीरे ही सही पर उनकी ज़िंदगी का सफ़र खूबसूरत हो चला है।

दिन में 15 घंटे से भी ज़्यादा काम करने वाली श्वेता न सिर्फ़ महिलाओं के लिए बल्कि हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो हालातों से घबराकर सच्चाई से भागने की कोशिश करता है। ऐसे हर शख्स को श्वेता से सीखना चाहिए कि कैसे मेहनत और दृढ़-संकल्प से अपनी ज़िंदगी की बागडोर आप अपने हाथ में ले सकते हैं।

द लॉजिकल इंडियन के साथ श्वेता ने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि उनके परिवार का आंध्र-प्रदेश के तिरुपति में होटल का बिज़नेस था और काफ़ी अच्छा चल रहा था। पर कुछ निजी कारणों के चलते उन्हें बिजनेस में बहुत घाटा हुआ। घर में आर्थिक तंगी हो गयी और श्वेता खुद डिप्रेशन में चली गयीं।

अपनी ज़िंदगी को फिर से संभालने के लिए वे साल 2017 में अपने पति, अपनी बूढ़ी माँ और चार साल की बेटी के साथ बंगलुरु आकर बस गयीं। और यहाँ पर उन्होंने अपना एक फ़ूड कार्ट शुरू करने का फ़ैसला किया। एक छोटा-सा खाने का स्टॉल, उनके बड़े होटल के सामने कुछ नहीं था, पर अब कहीं से तो शुरू करना ही था।

publive-image
पति और बेटी के साथ चंद्रा श्वेता

यहाँ वे किराए के घर में रह रहे हैं और साथ ही एक और छोटा-सा कमरा उन्होंने किराए पर लिया है, जहाँ श्वेता और उनके पति खाना बनाते हैं। उनका दिन सुबह 3:30 बजे से शुरू होता है। साफ़-सफाई करके सबसे पहले नाश्ता बनाया जाता है। नाश्ते के लिए वे इडली, दोसा, मसाला वडा, फ्राइड राइस, पूरी, चटनी और सांभर बनाते हैं।

साथ ही, लंच के लिए भी सुबह ही तैयारी कर दी जाती है जैसे कि दाल भिगोना, सब्ज़ियाँ काटना आदि।

सुबह 6:30 बजे वे अपनी कार्ट पर पहुँचते हैं और 7 बजे से उनके यहाँ ग्राहक आना शुरू हो जाते हैं। सामान्य दिनों में उनके पास लगभग 300 ग्राहकों की भीड़ होती है, जब कि शनिवार-रविवार को करीब 500 लोग यहाँ खाना खाने आते हैं। दोपहर 12 बजे तक वे नाश्ता देते हैं और इसके बाद उनके पास एक घंटा होता है दोपहर का खाना तैयार करने के लिए।

दोपहर एक बजे से वे दोपहर का खाना परोसना शुरू कर देते हैं। इसमें वे चपाती, दो तरह के चावल, दाल, अलग-अलग सब्ज़ियाँ, रागी बॉल्स आदि देते हैं। इस समय भी उनके यहाँ कम से कम 200 तक ग्राहक आते हैं। श्वेता कहती हैं कि उनके लिए ग्राहक उनके भगवान हैं, फिर वह चाहे कोई मजदूर हो या फिर कोई ऑफिस जाने वाला। उनकी कोशिश यही रहती है कि वे उचित दाम में अच्छा खाना दे सकें।

उनके यहाँ ब्रेकफास्ट 15 रूपये तो वहीं लंच 25 रूपये में दिया जाता है। पैसों से भी ज़्यादा श्वेता और उनके पति लोगों की दुआएं कमाने में यकीन रखते हैं। इसीलिए तो उनके सभ्य स्वभाव के चलते कई ग्राहकों ने उनकी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने की इच्छा व्यक्त की है।

publive-image
अपने फ़ूड कार्ट पर श्वेता

आगे वह बताती हैं कि एक बार जब उनकी बेटी बीमार पड़ गयी थी, तो एक डॉक्टर (जो कि उनकी नियमित ग्राहक है) ने बिना किसी फीस के उनकी बेटी का चेक-अप किया और मुफ़्त दवाइयां भी दीं। श्वेता सिर्फ़ सातवीं कक्षा तक पढ़ी हैं, तो वहीं उनके पति दसवीं पास हैं। इसलिए वे चाहती हैं कि वे अपनी बेटी को अच्छे से अच्छा भविष्य दें और सिर्फ़ उसी के लिए वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। जल्द ही उनका प्लान है कि वे अपना एक छोटा-सा होटल शुरू करें।

बेशक, इस माँ का हौसला और जुनून काबिल-ए-तारीफ़ है। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही उनका होटल खुलेगा और उनकी परेशानियाँ खत्म हो जाएंगी।

संपादन - मानबी कटोच 


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें [email protected] पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।