IIM में नहीं मिला एडमिशन, 3 साल बाद गेस्ट स्पीकर बनकर पहुंचे अपने सपनों के कॉलेज

Yellow Browser
Yellow Browser
Chat Box

Hey!!!

🙂

फाइनेंस से जुड़ा कॉन्टेंट बनाने वाले शरण हेगड़े नाम के एक कॉन्टेंट क्रिएटर को एक समय, IIM बैंगलोर में एडमिशन नहीं मिला था, लेकिन अब उन्होंने IIMB में गेस्ट स्पीकर बनकर लेक्चर दिया है।

See

the

experience

"तैयारी करते हुए मुझे लगा कि कैट की तैयारी करना मेरी जिंदगी के कीमती वक्त को खराब करना है। यह एक कठिन यात्रा थी। इंटर्नशिप और पढ़ाई में फंसे रहना। 5000 रुपये स्टाइपेंड पर काम करना।"

Yellow Browser

"कैट का जब रिज़ल्ट आया था, तो मेरे 98% मार्क्स आए, लेकिन फिर भी एडमिशन नहीं मिला। मैं सोचता था कि या तो IIMA, IIMB, IIMC मिले या फिर कुछ नहीं।"

Yellow Browser

"जब ऐसा नहीं हुआ, तो फिर मैंने अमेरिका के एमबीए कॉलेज में पढ़ाई के बारे में सोचा। मुझे कोलंबिया कॉलेज मिला, लेकिन यहां मैंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी।" 

"जैसे ही मैंने IIMB के स्टेज पर माइक थामा, तो मेरे चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान थी। जो होता है, अच्छे के लिए होता है। आपको बस चीजों को अलग नज़रिए से देखने की जरूरत है। मेहनत करिए और छा जाइए।"