एक या दो बार नहीं, UPSC परीक्षा में चार बार फेल हुए रल्लापल्ली जगत साई

Lined Circle
Lined Circle

मगर उन्होंने हार नहीं मानी और 5वीं बार में न सिर्फ परीक्षा पास की, बल्कि 32वीं रैेक भी हासिल की।

रल्लापल्ली जगत साई

आंध्र प्रदेश के गुंदुगोलनु के रहने वाले रल्लापल्ली जगत साई की माँ उन्हें अफसर के रूप में देखना चाहती थीं।

अब माँ के सपने को पूरा करने के लिए UPSC परीक्षा तो पास करनी ही थी। लेकिन साई ने जब पहली बार परीक्षा दी तो वह असफल रहे और उन्हें लगा कि उनकी तैयारी अच्छे से नहीं थी।

दूसरी बार में उन्होंने परीक्षा तो पास कर ली लेकिन Interview नहीं Clear कर पाए। दो बार की असफलता ने उन्हें काफी परेशान कर दिया, फिर भी वह निराश नहीं हुए और कोशिश करते रहे।

तीसरी और चौथी बार भी सफल न होने के बाद उन्होंने खुद को संभाला और जी तोड़ मेहनत की। आखिरकार 5वीं बार में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 32 हासिल कर UPSC CSE क्लियर कर लिया।

अपनी इस सफलता का श्रेय साई अपनी माँ को देते हैं, जिन्होंने कभी भी उनकी हिम्मत को टूटने नहीं दिया।