चमकदार पत्तियों और लाल ट्यूब के आकार के फूलों वाला यह फलदार पेड़ ज़्यादातर गर्म जगहों में अच्छी तरह से फलता-फूलता है।

बेंगलुरु के एक शहरी गार्डनर, लिज़ी जॉन की मानें तो अनार के पेड़ भारतीय जलवायु में आसानी से उगते हैं।

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line
Yellow Flower Banner

चलिए जानें कैसे उगाएं अनार

Green Leaf Banner

नर्सरी से एक स्वस्थ पौधा ख़रीदें

बीज से उगाने से अच्छा होगा कि इसे सैपलिंग के ज़रिए उगाया जाए।

Green Leaf Banner

अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें

फल को उगाने के लिए एक बाल्टी मिट्टी में एक मुट्ठी चूना, आधा बाल्टी कोकोपीट, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर मिलाएं।

Green Leaf Banner

गमले में मिट्टी भरने के तरीक़े

पहले सूखे पत्तों को गमले की नीचे की परत पर लगाएं और फिर मिट्टी के मिश्रण की परत डालें।

Green Leaf Banner

सूरज की रोशनी का रखें ख़्याल

अनार के पौधे तो गर्म वातावरण में ही अच्छे बढ़ते हैं, इसलिए इसे ऐसी जगह रखें, जहाँ अच्छी धूप आती हो।

Green Leaf Banner

पानी और खाद देने से जुड़ी बातें

पौधा रोपने के बाद उसे दिन में एक बार पानी दें। महीने में एक या दो बार घर की खाद या गाय के गोबर जैसी जैविक खाद भी डालें।

Green Leaf Banner

कीड़ों से बचाव 

कीट के हमले से बचने के लिए 5 मिलीलीटर नीम के तेल को एक लीटर पानी में मिलाएं और कुछ साबुन या डिटर्जेंट मिलाएं। फिर इसे पौधे पर स्प्रे करें।

Green Leaf Banner

कटिंग और प्रूनिंग का रखें ध्यान

2-3 फ़ीट तक बढ़ने पर इसकी छंटाई करें। यह अच्छी तरह बढ़ने में मदद करता है।