Floral Separator

मणिपुर के इंफाल में, 47 साल के एक शख्स ने सालों से बंजर पड़ी ज़मीन को अलग-अलग तरह के पौधों की प्रजातियां उगाकर 300 एकड़ के जंगल में बदल दिया।

मोइरांगथेम लोइया ने लगभग 20 साल पहले लंगोल हिल रेंज में इम्फाल शहर के बाहरी इलाके में पेड़ लगाना शुरू किया था।

लोइया, इंफाल के रहने वाले हैं। बचपन से प्रकृति प्रेमी रहे लोइया, चेन्नई से पढ़ाई पूरी करने के बाद, एक बार कोबरू पर्वत पर गए, जहां बड़े पैमाने पर वनों की कटाई चल रही थी।

बस यहीं से लोइया ने प्रकृति के लिए कुछ करने का फैसला किया और लंगोल हिल रेंज में आकर बंजर ज़मीन पर पेड़ लगाना शुरू किया।

Floral Separator

लोइया ने 'वाइल्ड लाइफ एंड हैबिटेट प्रोटेक्शन सोसाइटी' (WAHPS) की भी स्थापना की है, जो पुन्शिलोक जंगल के संरक्षण, अवैध शिकार और जंगल में लगी आग से लड़ने का काम करती है।

Floral Separator
Floral Separator

राज्य के वन अधिकारियों ने लोंगोल पहाड़ी श्रृंखला में पेड़ लगाने के लोइया के प्रयासों को सराहा और सपोर्ट भी किया। 

लोइया का मानना है कि एक जंगल को उगाना और उसका पालन-पोषण करना, ज़िंदगी भर का काम है, हालांकि अब वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए एक फार्मेसी में काम भी करते हैं।

Floral Separator
Floral Separator