कीमत व रेंज की चिंता छोड़ अब किराए पर चलाएं EV, यह स्टार्टअप दे रहा है अनोखा ऑफर

भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन की सवारी करना चाहते हैं, तो SWYTCHD के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है।

बेंगलुरु के रहने वाले समीर आरिफ ने एक अनोखे सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ जनवरी 2022 में अपना स्टार्टअप SWYTCHD लॉन्च किया।

30 वर्षीय आरिफ अपनी खुद की कंपनी शुरू करने से पहले Jaguar Land Rover में आठ साल से ज़्यादा समय तक काम किया है। उनके अनुसार पेट्रोल या डीज़ल वाहन की तुलना में एक EV 30-50% महंगी है।

इसलिए उनकी कंपनी के ज़रिए लोग बिना ज़्यादा कीमत और रेंज की चिंता किए, किराए पर इलेक्ट्रिक कार या बाइक ले सकते हैं!

इस ऑफर के तहत कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन को सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ पेश कर रही है। ईवी को रखने के इच्छुक लोग मंथली सब्सक्रिप्शन पर अपनी पसंद की इलेक्ट्रिक कार या बाइक को चुन सकते हैं।

यह बंगलुरू आधारित स्टार्टअप है, जो देश के कई शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है। इस कंपनी ने सब्सक्रिप्शन स्कीम को देने के लिए ज़्यादा कड़ी शर्तें भी नहीं रखी हैं।

कस्टमर को कंपनी में चार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में से एक को चुनने का ऑप्शन मिलता है।

इनमें ओला का एसवन प्रो, रिवोल्ट की आरवी 400 बाइक, हीरो फोटोन एचएक्स स्कूटर और एथर का इलेक्ट्रिक 450 एक्स स्कूटर शामिल हैं।

इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर का मंथली सब्सक्रिप्शन बहुत महंगा भी नहीं है।

सबसे कम कीमत में आप हीरो फोटोन एचएक्स ले सकते हैं। इसके लिए 3999 रुपये प्रति महीना देना होगा।

कई इलेक्ट्रिक कारों को भी कंपनी की ओर से पेश किया गया है। इनमें टाटा टिगोर ईवी एक्सजेड प्लस, टाटा नेक्सन ईवी एक्सजेड प्लस लग्जरी, हुंडई कोना प्रीमियम, एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव जैसी कारें शामिल हैं।

इनमें से टाटा की टिगोर ईवी एक्सजेड प्लस के लिए हर महीने 29,999 रुपये देने होंगे। टाटा नेक्सन ईवी एक्सजेड प्लस लग्जरी के लिए 39,999 रुपये,

हुंडई कोना प्रीमियम के लिए 59,999 और इतने ही रुपये एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव के लिए देने होंगे।

जो लोग मंथली सब्सक्रिप्शन में बाइक या कार लेंगे उन्हें इंश्योरेंस, सर्विस, रिकवरी के साथ फ्री चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

समीर आरिफ ने खुद के 1 करोड़ रुपये लगाकर यह कंपनी शुरू की और आगे फंड जुटाने में लगे हैं। फिलहाल बहुत से व्हीकल्स उनके अपने हैं और कई लीज़ और अग्रीमेंट के तहत ले रखे हैं।

पिछले 11 महीनों में बेंगलुरु की सड़कों पर SWYTCHD के ज़रिए 130 इलेक्ट्रिक वाहन चल चुके हैं। समीर बताते हैं कि उनका रिन्यूअल रेट 95% है, और बहुत से लोग वेटलिस्ट में हैं।

समीर अपने स्टार्टअप और अनोखे मॉडल के ज़रिए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रहे हैं।