दिल्ली में कम ही गार्डनर्स हैं जो ऑर्किड उगाते हैं, क्योंकि यहां के मौसम में ऑर्किड उगाना आसान काम नहीं है।

Floral

"मैं जिस गार्डनिंग ग्रुप से जुड़ी हुई हैं, उसमें कोई ऑर्किड नहीं उगाता। लेकिन मुझे मेरे ऑर्किड कलेक्शन पर गर्व हैं।"

मैरी जॉर्ज

Light Yellow Arrow

आज दिल्ली की मैरी जॉर्ज के गार्डन में 25-30 ऑर्किड की किस्में हैं, जिन्हें उन्होंने इंडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर उगाया है।

Green Curved Line

उन्होंने बताया कि ऑर्किड उगाना एक महंगा शौक़ है क्योंकि- “इसे उगाने के लिए गमलों के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के पौधे खरीदने की जरूरत होती है। इसे उगाने में ज़्यादा पैसों के साथ ज़्यादा धैर्य की भी जरूरत पड़ती है।

Green Curved Line

आज वह हमें 10 आसान टिप्स बता रही हैं, जो ऑर्किड उगाने के लिए बेहद जरूरी हैं

1. आप जहां रहते हैं, वहां का मौसम किस तरह के फूल लगाने के लिए सही है, यह जानने के बाद ही पौधे लगाएं। जैसे वांडा ऑर्किड तेज गर्मी में नहीं लग सकते।

2. अपने घर में धूप के आधार पर गमले लगाने के लिए सही जगह तलाशें। ध्यान रखें कि सुबह और शाम की धूप पौधों को जरूर मिले।

3.  अगर आपके यहां गर्मी ज़्यादा पड़ती है तो ऐसे में टेराकोटा के गमले अच्छे होते हैं। इसके लिए हैंगिंग पॉट्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

4. ऑर्किड के पौधे के पॉटिंग मिक्स के लिए मिट्टी नहीं, बल्कि स्फैग्नम मॉस, पुराने ऑर्किड पौधे की छाल, कोको-चिप्स और कोयले की जरूरत होती है।

5. ऑर्किड के पौधे आप अपने पास की नर्सरी से लाकर लगा सकते हैं। इसे कटिंग से भी उगाया जा सकता है। अगर आप नर्सरी से पौधा ला रहे हैं, तो एक स्वस्थ ऑर्किड के पौधे का चयन करें।

6. इसके पौधे को पानी देने के बजाय, पानी का छिड़काव अच्छा काम करता है।

7. पौधे को हर दिन करीब से जरूर देखें कि इसमें कोई बिमारी या कीड़े तो नहीं लग रहे हैं।

8. ऑर्किड पर बेसफोलियर (Basfoliar Kelp) जैसे लिक्विड फ़र्टिलाइज़र ज़्यादा प्रभावी होते हैं। इनको आप हफ़्ते में दो बार स्प्रे करें।

9. जहां तक ​​हो सके, जैविक खाद का ही प्रयोग करें।

10. इसके पौधे को ज़्यादा धूप और पानी की जरूरत नहीं होती, इसलिए ज़्यादा पानी डालने से बचें।

तो देर किस बात की? आप भी अपने पसंद के रंग वाले ऑर्किड के पौधे लाकर जरूर लगाएं। हैप्पी गार्डनिंग!