Floral Separator

जयपुर के पृथ्वी सिंह राठौड़ पिछले तीन सालों से एक अनोखी मुहीम चला रहे हैं।

Floral Separator

जिसके जरिए वह प्लास्टिक वेस्ट को इस्तेमाल करके पक्षी बचा रहे हैं, जानिए कैसे?

Floral Separator

जयपुर के रहने वाले पृथ्वी, पिता के साथ उनके बिज़नेस में हाथ बटाते हैं लेकिन दिल से एक प्रकृति प्रेमी हैं।  

Floral Separator

वह 2019 से गौरैया संरक्षण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, जिसको करने की प्रेरणा उन्हें अपनी दादी से मिली थी।  

Floral Separator

इसके लिए वह कोल्डड्रिंक की बेकार बोतल को दुबारा प्रयोग में लाते हैं।   वह उस बोतल को प्लेट में  उल्टा करके लगाते हैं।

Floral Separator

उसमें वह बाजरा, गेहूं, ज्वार जैसे दाने और पानी डालते हैं और सार्वजनिक जगहों पर रख देते हैं।  

Floral Separator

इस तरह अब तक उन्होंने 5000 चिड़ियाँ के घर लोगों को बांटे हैं। और 10 हजार से ऊपर दाना ट्रे बांटीं दी हैं।

Floral Separator

इनका कहीं न कहीं प्रभाव भी देखने को मिल रहा है आज उनके इलाके में चिड़ियाँ की संख्या में निरन्तर बढ़ौतरी हो रही है।