Floral Separator

परिवार व दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं शिमला के ये स्पॉट

1.   चायल पैलेस

यह अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। ब्रिटिश राज के दौरान पटियाला के महाराजा ने इसे बनवाया था। यहां पैलेस के अलावा क्रिकेट ग्राउंड, काली टिब्बा और हनुमान मंदिर भी घूमने जा सकते हैं।

Floral Frame

2. हनुमान मंदिर

शिमला के जाखू में स्थित हनुमान मंदिर विश्व प्रसिद्ध है, जहां देश-विदेश से लोग आते हैं। जाखू मंदिर में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति है, जो शिमला में प्रवेश करते ही कई किमी दूर से ही नजर आ जाती है। 

3.  मालरोड

Floral Separator

शिमला का माल रोड विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां बनी ब्रिटिश शासन काल के दौरान की इमारतें हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। माल रोड यहां घूमने वाले लोगों को लंदन की गलियों का एहसास दिलाता है। माल रोड पर ही ऐतिहासिक गेयटी थिएटर और टाउन हॉल भी हैं।

4. हिमाचल राज्य संग्रहालय

Floral Separator

यह शिमला की पुरानी विक्टोरियन हवेली इनवरम में है। इनवरम साल 1860 की शुरुआत में मिट्टी की छत वाला एक छोटा-सा घर था। यहां भारतीय संविधान की हिंदी प्रति मौजूद है। इसके अलावा यहां कई ऐसी चीजें भी संजोकर रखी गई हैं, जिनका संबंध देश-प्रदेश के इतिहास के साथ है।

Floral Separator

कुफरी, शिमला से 20 किमी दूर है। कुफरी नाम स्थानीय भाषा में कुफ्र शब्द 'झील' से लिया गया है। यह फागू, शिमला, मनाली और रेवलसर के लिए ट्रेक का प्रारंभिक बिंदु है। बर्फबारी के दौरान यहां पर्यटकों की भारी भीड़ लग जाती है।

5. कुफरी

Floral Frame