Site icon The Better India – Hindi

Lucky Bamboo Plant: एक्सपर्ट से सीखें पानी और मिट्टी में लगाने के तरीके

lucky bamboo planta benefits

इंडोर प्लांट्स न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि घर के अंदर की हवा को शुद्ध बनाने में भी मदद करते हैं। NASA की एक रिपोर्ट के अनुसार, कम सूरज के प्रकाश में, घर में उगाए जाने वाले कुछ पौधे, घर की हवा को शुद्ध करने का काम भी करते हैं। लकी बैम्बू (Lucky Bamboo Plant) घर के अंदर लगने वाला ऐसा ही एक पौधा है। वैसे तो इसे इसकी रचना के कारण बैम्बू कहा जाता है। लेकिन असल में, यह अफ्रीका की एक ट्रॉपिकल वॉटर लिली है, जिसे ड्रेसिना सैंडीरियाना (Dracaena Sanderiana) कहते हैं। फेंगशुई के मुताबिक, इन पौधों को भाग्यशाली भी माना जाता है। 

वैसे इस तरह की किसी भी बात का कोई प्रमाण तो नहीं है। लेकिन गार्डनिंग से जुड़े लोग मानते हैं कि यह पौधा घर के अंदर का माहौल ठंडा रखता है। साथ ही, किसी को भी गिफ्ट के तौर पर आसानी से दिया जा सकता है। शायद इसी वजह से ऐसी मान्यताएं, Lucky Bamboo Plant से जुड़ी होंगी। इसकी देखभाल बेहद ही आसान है। आप मिट्टी, खाद या कीटनाशक आदि का इस्तेमाल किए बिना भी इसे उगा सकते हैं। आपको यह पौधा नर्सरी या फिर किसी गिफ्ट वाली दुकान पर आसानी से मिल जाएगा। 

मेरठ में अपनी छोटी सी बालकनी में गार्डनिंग करने वाली सुमिता सिंह ने Lucky Bamboo Plant को घर में लगाने और उसकी देखभाल से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताईं। उन्होंने बताया कि इस सुंदर से दिखने वाले पौधे की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत ही नहीं पड़ती। अगर आपने कभी गार्डनिंग नहीं की है, तो भी आप इसे आराम से उगा सकते हैं। यदि आप इसे पानी में लगाते हैं, तो यह पौधा तक़रीबन 2 से 3 फीट तक बढ़ सकता है। वहीं बाहर मिट्टी में लगा, Lucky Bamboo Plant, 5 फीट की ऊँचाई तक पहुँच सकता है। 

सुमिता बताती हैं, “इसे लगाने का सबसे आसान तरीका है, पानी के साथ घर के अंदर रखना। जिसमें आपको बस कुछ छोटी-छोटी चीजों का ध्यान देना होगा।”

पानी में लकी बैम्बू उगाना 

आप अपने पास की नर्सरी से इस पौधे को ला सकते हैं। या फिर किसी गिफ्ट की दुकान या ऑनलाइन भी इस पौधे को मंगवा सकते हैं। इस पौधे में बैम्बू की तरह ज्वाइंट्स होते हैं, यदि आपके किसी दोस्त के घर पर यह पौधा लगा है, तो इसके जोइंट्स से कटिंग लाकर भी इसे लगाया जा सकता है।

मिट्टी में लगाने का तरीका 

सुमिता बताती हैं कि अगर आप इसे मिट्टी में लगा रहे हैं, तो ध्यान दें कि इसे तेज़ धूप में ना रखें। सही पॉटिंग मिक्स का चुनाव करके आप लकी बैम्बू को गमले में उगा सकते हैं। कटिंग से इसे लगाने के लिए, कटिंग को पहले पानी में रखें और जड़ आने के बाद, इसे गमले में लगा सकते हैं। इसके लिए मिट्टी ऐसी होनी चाहिए, जो पानी को जमा न होने दे। 

आप कोकोपीट, कंपोस्ट और रेत के पॉटिंग मिक्स में भी इसे उगा सकते हैं। मिट्टी का भुरभुरा होना बहुत जरूरी है। अगर आप सामान्य मिट्टी ले रहे हैं, तो उसमें थोड़ी रेत मिला दें। इस तरह 50% रेत वाली मिट्टी में, 50% कोकोपीट और कंपोस्ट का मिश्रण डालकर पॉटिंग मिक्स तैयार करें। 

लकी बैम्बू की कटिंग को गमले में लगाने के बाद,  इसे इंडोर प्लांट के रूप में घर के अंदर भी लगा सकते हैं। अगर आप इसे बाहर लगा रहे हैं, तो आप इसे ऐसी जगह रखें, जहां सीधे सूरज की रोशनी ना पड़ती हो। चूँकि इसे नमी की जरूरत होती है, इसलिए मिट्टी को पूरी तरह से कभी सूखने ना दें। वहीं ज्यादा पानी डालने से भी, इसकी जड़ें सड़ने लगती हैं। तक़रीबन एक महीने बाद, जब यह पौधा मिट्टी में सेट हो जाए, तब आप इसमें हर 15 दिन में लिक्विड कंपोस्ट डाल सकते हैं। 

चूँकि गमले में इसका विकास अच्छा होता है, इसलिए इसकी जड़ें भी बड़ी होती हैं। एक 6 इंच के छोटे गमले में तीन से चार ही Lucky Bamboo Plant लगाएं। 

आप देखेंगे कि कैसे आपके Lucky Bamboo Plant , मिट्टी में एक या दो साल के अंदर चार से पांच फीट बड़े हो जाते हैं। आप दुबारा इसकी कटिंग करके, पानी या दूसरे गमले में भी लगा सकते हैं। वहीं आप चाहें, तो इसकी कटिंग करके छोटे-छोटे पानी के पॉट में डालकर, अपने दोस्तों को तोहफा भी दे सकते हैं। 

बाजार में कई तरह की वेराइटी वाले Lucky Bamboo Plant मिलते हैं, हालांकि इन सभी को लगाने का तरीका एक ही है। ज्यादातर लकी बैम्बू की वेराइटीज़ को चाइना और ताइवान से मंगाया जाता है।  Spiral Lucky Bamboo, 8 Layer Lucky Bamboo Plant, 3 Layer Lucky Bamboo Plant, 2 Layer Lucky Bamboo Plant, Straight Lucky Bamboo Plant आदि  वेराइटीज़ आपको आसानी से भारत में भी मिल जाती हैं। 

Lucky Bamboo Plant की देखभाल से जुड़ी जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हैं।

संपादन- अर्चना दुबे

यह भी पढ़ें: एक्सपर्ट से सीखें, केले के छिलके से बेहतरीन खाद बनाना

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version