Site icon The Better India – Hindi

जानिए जून के महीने में लगा सकते हैं, कौनसी सब्जियां और कैसे करनी है देखभाल

देश के लगभग सभी कोनों में तापमान बढ़ रहा है। खासकर, गर्म इलाकों में लोग बेहाल हैं। गर्मियों में बागवानी करनेवाले लोगों की परेशानियां भी बढ़ जाती हैं। क्योंकि, बढ़ते तापमान में बहुत से पेड़-पौधे सूखने लगते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि बहुत सी ऐसी साग-सब्जियां हैं, जिन्हें आप जून के महीने से लगाना शुरू कर सकते हैं।  

भोपाल में होम गार्डनिंग करने वाले शिरीष शर्मा, आज हमें बता रहे हैं कि जून के महीने में कौन-कौनसी सब्जियां लगायी जा सकती हैं। वह कहते हैं कि लोग इन सब्जियों को अपने घर की छत या बालकनी में, गमलों या कंटेनरों में आसानी से उगा सकते हैं। इस मौसम में आप लौकी, पेठा, शिमला मिर्च, बरबटी, सेम की फली, बैंगन, करेला, भिंडी, खीरा, अरबी, अदरक, पालक आदि उगा सकते हैं।

इन चीजों की होगी जरूरत: 

यदि आप सब्ज़ियों के पौधे गमले में लगा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको पोषक तत्वों से भरपूर पॉटिंग मिक्स की जरूरत होगी। इसके लिए, आप सामान्य बगीचे की मिट्टी (50%), गोबर की खाद (30%) और कोकोपीट या नदी की रेत (20%) मिला लें। फिर इस पॉटिंग मिक्स में, दो मुट्ठी नीमखली ऊपर से मिला लीजिए। शिरीष कहते हैं कि अगर आप गमले में सब्जी उगाते हैं, तो बीज हमेशा अच्छी क्वालिटी के ही खरीदने चाहिए। इससे नतीजे काफी अच्छे मिलते हैं। आपको किसी भी एग्रीकल्चर स्टोर से, बीज असानी से मिल जाएंगे। 

लगा सकते हैं इन सब्जियों को:

1. बरबटी

शिरीष कहते हैं कि जून-जुलाई का महीना, बरबटी उगाने के लिए सबसे सही समय होता है। 

बरबटी

सबसे जरूरी है कि आप बीज लगाने के बाद, नियमित तौर पर पानी देते रहें। एक महीने के बाद, आप पौधों में खाद देना भी शुरू कर दें।

2. सेम की फली

सेम की फली

3. खीरा 

खीरा

4. अरबी:

जून का महीना, अरबी उगाने के लिए भी सही होता है। अरबी के पत्तों और ट्यूबर (कंद) की सब्जी बनायी जाती है। अगर आप सिर्फ अरबी के पत्ते चाहते हैं, तो इसे किसी छोटे गमले में भी लगा सकते हैं। लेकिन अगर आप इसके ट्यूबर चाहते हैं, तो आपको इसे बड़े गमलों में लगाना चाहिए। 

अरबी

5. अदरक: 

जून के महीने में, आप गमले में अदरक भी उगा सकते हैं। अदरक की फसल को तैयार होने में 10 महीने लगते हैं। अदरक लगाने के लिए, बड़े आकार की कुछ अदरक की गांठें आप बाजार से ले आएं। हर एक टुकड़ा, लगभग 20-40 ग्राम का होना चाहिए। साथ ही, ऐसे अदरक लेने की कोशिश करें, जिनमें से छोटे-छोटे अंकुर निकल रहे हों। 

अदरक

ज़मीन के मुकाबले गमलों में सब्ज़ियां, सीमित जगह और कम मिट्टी में उगाई जाती हैं। इसलिए अच्छे नतीजों के लिए, पौधों को पोषण से भरपूर जैविक खाद देने की जरूरत होती है। सभी सब्जियों के पौधों में, हर 15 दिन में एक बार गोबर की खाद, वर्मीकंपोस्ट या घर पर बनी खाद डालें और थोड़ी निराई-गुड़ाई भी करते रहें। पौधों को पानी देने का खास ख्याल रखना चाहिए। गर्मी के मौसम में, गमले की मिट्टी को कभी भी पूरी तरह से सूखने न दें। मिट्टी में हमेशा नमी बनाए रखें। रोजाना सुबह के समय पौधों में पानी डालें। सभी फल-सब्जियों के पौधों को धूप की ज़रूरत होती है, इसलिए गमलों को ऐसी जगह पर रखें, जहां कम से कम छह से आठ घंटे धूप आती हो। 

इस मौसम में सब्ज़ियों के पौधों पर ज़्यादातर सफेद कीड़े मतलब मीली बग्स (mealy bugs), एफिड्स (aphids), और स्पाइडर माइट्स (spider mites) लग सकते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए, हर 15 दिन में एक लीटर पानी में पांच मिली नीम का तेल मिलाकर, सभी पौधों पर स्प्रे करें। 

अंत में, शिरीष कहते हैं कि इन सब्जियों के अलावा आप दूसरी सब्जियां भी, इसी तरह आसानी से लगा सकते हैं, इसलिए एक बार कोशिश जरूर करें। 

हैपी गार्डनिंग।

संपादन – प्रीति महावर

यह भी पढ़ें: Summer Gardening Tips: इन तरीकों से गर्मियों में रखें, अपने बगीचे को हरा-भरा

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version