Site icon The Better India – Hindi

Growing Broccoli: जानें, घर की छत पर गमलों या ग्रो बैग में कैसे उगाएं सेहतमंद ब्रोकली?

Grow Broccoli at home

बहुत से लोग इन दिनों ब्रोकली को अपने खान-पान में शामिल कर रहे हैं क्योंकि इसे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। बाजार में ब्रोकली की बढ़ती मांग के कारण कई किसान भी इसकी खेती कर रहे हैं। कैबेज फैमिली से संबंध रखने वाली ब्रोकली फाइबर, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोत है। इसलिए आप इसे कई तरह से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसे आप सूप, सलाद और सब्जी की तरह खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सबसे अच्छी बात यह है कि आप ब्रोकली को घर में ही उगा सकते हैं, वह भी जैविक तरीकों से। लखनऊ में रहने वाले अंकित बाजपेई पिछले कई सालों से अपनी छत पर बागवानी कर रहे हैं। वह अपने परिवार के लिए सभी मौसमी सब्जियां उगाते हैं। उन्होंने बताया कि जब आपके इलाके का तापमान कम होने लगे मतलब कि 15 से 30 डिग्री के बीच हो तो आप अपने बगीचे में ब्रोकली लगा सकते हैं। यह ज्यादातर सर्दियों के मौसम में उगायी और खायी जाती है। 

द बेटर इंडिया से बात करते हुए अंकित ने बताया कि घर पर आप किस तरह से आसानी से ब्रोकली उगा सकते हैं।

Ankit

क्या-क्या चाहिए 

अंकित कहते हैं कि सबसे पहले आप किसी सही और भरोसेमंद जगह से ब्रोकली के बीज खरीदें। आप ऑनलाइन भी ब्रोकली के बीज खरीद सकते हैं लेकिन इनकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। बीजों के अलावा, पौध तैयार करने के लिए आपको छोटे साइज का छह इंच का गमला चाहिए। एक छोटे गमले के अलावा, आपको अन्य सभी बड़े गमले (10 से 12 इंच के) लेने होंगे। एक गमले में एक ही ब्रोकली का पौधा आप लगा सकते हैं। इसलिए जितने पौधे आप लगाना चाहते हैं, उतने ही गमले ले लें। पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए आप कोकोपीट, रेत, खाद, वर्मीकंपोस्ट और मिट्टी की जरूरत होगी। 

इस तरह से करें पौधे तैयार 

लगभग एक हफ्ते में बीज अंकुरित हो जायेंगे और पौधे बढ़ने लगेंगे। नियमित रूप से पौधों की देखभाल करते रहें और पानी जरूरत के हिसाब से ही डालें। 20 से 25 दिनों में आपके पौधे इतने बड़े हो जाते हैं कि आप इन्हें ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

 

How to Grow Broccoli

पौधों को ट्रांसप्लांट करें 

पौधों को ट्रांसप्लांट करने के बाद लगभग पांच-छह दिनों तक गमलों को सेमी-शेड (जहां कम धूप आती हो) एरिया में रखिये। छह दिनों बाद आप सभी गमलों को ऐसी जगह पर रखें, जहां दिन में छह से आठ घंटे की अच्छी धूप आती हो क्योंकि ब्रोकली को बढ़ने के लिए अच्छी धूप की जरूरत होती है। 

इस तरह से करें देखभाल 

लगभग साढ़े तीन महीनों में आपकी ब्रोकली हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती हैं। 

तो देर किस बात की, आज ही मंगवाएं ब्रोकली के बीज और लगाएं अपने घर की छत या बालकनी में, जहां भी धूप अच्छी आती हो। 

ब्रोकली उगाने के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हैं। 

संपादन- जी एन झा

कवर फोटो

यह भी पढ़ें: घर पर ही लगभग 100 किलो खाद बना लेते हैं 72 वर्षीय रजिंदर

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version