Site icon The Better India – Hindi

गर्मियों में इस तरह करें अपने तुलसी के पौधे की देखभाल

tulsi plant care

तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो हर किसी के घर में आपको दिख जाएगा। इस पौधे के ढेर सारे औषधीय गुण हैं। औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी (How To Care Tulsi) खांसी, जुकाम, बुखार और भी कई तरह के रोगों में काम आती है। तुलसी का पौधा दो किस्मों का होता है, रामा तुलसी और श्यामा तुलसी। श्यामा तुलसी के पत्ते पर्पल होते हैं और यह बहुत ही ज्यादा गुणकारी होती है। हालांकि, सामान्य हरी रामा तुलसी भी बहुत लाभदायक होती है, इसलिए जो भी आपको मिल जाए, उसे आप अवश्य अपने घर में लगाएं। 

बारिश में इसे लगाने का समय सबसे सही होता है। लेकिन तेज़ गर्मी और धूप में यह पौधा अक्सर सूख जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तुलसी के पौधे को साल भर कैसे हरा भरा रखा जा सकता है। ‘प्रकृति गार्डन’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली रेशमा रंजन आज हमें कुछ जरूरी नुस्खे (How To Care Tulsi) बता रही हैं, जिससे तुलसी का पौधा गर्मी में भी हरा-भरा रहेगा। 

रेशमा कहती हैं कि वैसे तो इस पौधे को अच्छी धूप की ज़रूरत होती है, लेकिन इसकी मिट्टी में हमेशा नमी बनाए रखना भी ज़रूरी होता है। 

How To Care Tulsi or Basil plant

देखभाल से जुड़ी कुछ और ज़रूरी टिप्स (How To Care Tulsi)

अगर आप इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देंगे, तो आपका तुलसी का पौधा गर्मियों में भी हरा-भरा बना रहेगा (How To Care Tulsi)। ज्यादा जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हैं।  

हैप्पी गार्डनिंग! 

संपादनः अर्चना दुबे

यह भी पढ़ेंः तुलसी से लेकर चेरी टोमैटो तक: नागपुर की सिमरन से जानें घर पर औषधीय पौधे उगाने के तरीके! 

Exit mobile version