Site icon The Better India – Hindi

अश्वगंधा! औषधीय गुणों से भरपूर इस पौधे को इस तरह लगाएं और बढ़ाएं इम्यूनिटी

अश्वगंधा

कोरोना महामारी ने हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होना सिखा दिया है। शरीर में प्राकृतिक इम्युनिटी होना कितना ज़रूरी है, इस बात का एहसास अब हम सभी को हो गया है। शायद इसीलिए लोग अब अपने घरों में औषधीय गुणों वाले पौधे भी लगाने लगे हैं, जैसे तुलसी, पुदीना, मेथी, धनिया, गिलोय, नीम, लेमन ग्रास, करी पत्ता आदि। ऐसा ही एक औषधीय पौधा है ‘अश्वगंधा’, जिसका वैज्ञानिक नाम ‘Withania somnifera’ है।

अश्वगंधा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुणों के साथ, और भी कई पोषक तत्व होते हैं,  जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटी-स्ट्रेस गुण भी होते हैं, जिससे डिप्रेशन को कम करने में मदद मिलती है। अश्वगंधा में मौजूद ऑक्सीडेंट, आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करते हैं। साथ ही, यह तुलसी और पुदीना आदि की तरह ही, आसानी से अपने घर पर गमले में उगाई जा सकती है।

अश्वगंधा का पौधा

वडोदरा की एक आयुर्वेदिक फार्मेसी ‘Parivar Lifecare’ के फाउंडर, परषोत्तम हिरापरा एक किसान भी हैं। वह पिछले कई सालों से ब्राह्मी, गिलोय, अश्वगंधा जैसे कई औषधीय पौधों की खेती से जुड़े हुए हैं। वडोदरा के पास ही उनका एक खेत है, जहां आपको अश्वगंधा के कई पौधे दिख जाएंगे। वह आसपास के किसानों को भी, औषधीय पौधों की खेती करने में मदद करते हैं। साथ ही, वह कहते हैं कि कुछ औषधीय पौधों को आसानी से घर पर भी उगाया जा सकता है। 

परषोत्तम हिरापरा

द बेटर इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, “अश्वगंधा की पत्तियों और जड़ो में औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो आपके दिल, दिमाग और आँखों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। अश्वगंधा का पौधा ज्यादा बड़ा नहीं होता, इसलिए इसे कम जगह में भी आराम से उगाया जा सकता है। यह 20 से 38 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छी तरह से विकसित हो जाता है।” परषोत्तम कहते हैं कि इस पौधे को ज्यादा देखभाल या खाद आदि की जरूरत नहीं होती है। वह हमें अश्वगंधा के पौधे को उगाने का बिल्कुल आसान तरीका बता रहे हैं। 

बीज से उगा सकते हैं अश्वगंधा

अश्वगंधा का पौधा, इसके बीजों से लगाया जाता है। अगर आप पहली बार यह पौधा लगा रहे हैं, तो आपको इसके बीज बाजार से खरीदने होंगे। आप Amazon पर भी, इन बीजों को आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 

अश्वगंधा के बीज

बीज से कैसे उगाएं अश्वगंधा:

अश्वगंधा का इस्तेमाल कैसे करें:

परषोत्तम कहते हैं, “अश्वगंधा के पत्तों का इस्तेमाल, काढ़े के रूप में किया जा सकता है। यह वजन घटाने के साथ, इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है। काढ़ा बनाने के लिए, आप पत्तों को पानी के साथ उबालकर पी सकते हैं।” अश्वगंधा की जड़ें, गाजर या मूली के समान छह-सात इंच लंबी होती हैं, इससे आप अपने घर पर भी, अश्वगंधा पाउडर बना सकते हैं। इसके लिए आपको, पौधे को जड़ सहित निकालना होगा। जड़ को पौधे से अलग करके सुखा दें। फिर सूखी हुई जड़ को पीसकर, आप पाउडर बना सकते हैं। इस पाउडर को आप दूध के साथ मिलाकर पी सकते हैं। 

औषधीय पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होते हैं। साथ ही, इन्हें लगाना भी काफी आसान होता है। आप अपने परिवार के लिए, बिना किसी ज्यादा खर्च और मेहनत के, इन पौधों को घर पर लगा सकते हैं। आशा है, आप भी अपने घर पर अश्वगंधा का एक पौधा तो जरूर लगाएंगे।

हैपी गार्डनिंग

संपादन – प्रीति महावर

यह भी पढ़ें – Grow Giloy: घर पर ही इस तरह उगा सकते हैं गिलोय और बढ़ा सकते हैं इम्युनिटी

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version