ISRO Free Online Course: 5 दिन के इस कोर्स में मिलेगा सर्टिफिकेट भी, ऐसे करें आवेदन

ISRO Free Online Course

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) स्कूली छात्रों के लिए रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर Free Online Course शुरू कर रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, स्कूली छात्रों से मुफ्त ऑनलाइन कोर्स (ISRO Free Online Course) के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। अपने केंद्र, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) के माध्यम से, इसरो Usefulness of Remote Sensing and GIS for Environmental Studies नामक 5 दिन का कोर्स शुरू करने जा रहा है।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच रिमोट सेंसिंग तकनीक और पृथ्वी और उसके पर्यावरण के अध्ययन के लिए इस तकनीक के इस्तेमाल के बारे में, जागरूकता बढ़ाना है। सैटेलाइट डेटा और इमेज प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करने से छात्रों को पर्यावरण की पेचीदगियों को समझने में मदद मिल सकती है।

ISRO Free Online Course के बारे में जानने योग्य बातें:

1. यह कोर्स 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़नेवाले भारतीय छात्रों के लिए खुला है।

2. 5 दिन का यह कोर्स, 26 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।

3. इसके क्लासेस IIRS YouTube चैनल पर लाइव होंगे।

4. हर दिन 45 मिनट के दो ऑनलाइन क्लास होंगे। एक सुबह 10 बजे और दूसरा दोपहर 12 बजे।

5. छात्र चैट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं। क्लास ख़त्म होने पर, पांच मिनट के ब्रेक के बाद इन सवालों के जवाब दिए जायेंगे।

6. इन क्लासेस के आधार पर छात्रों को रोज़ एक क्विज़ भी दिया जायेगा।

7. यदि कोई छात्र किसी लाइव क्लास में मौजूद नहीं रह पाता है, तो वह IIRS Learning Management System (LMS) पर क्लास की रिकॉर्डिंग देख सकता है। इसे हर दिन दोपहर 3 बजे अपडेट किया जाएगा।

आधिकारिक दिशानिर्देश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कैसे करें आवेदन:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोर्स ब्रोशर और दिशानिर्देशों को पढ़ें।

स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करके खुद को एक छात्र के रूप में रजिस्टर करें।

स्टेप 3: jpg या png फॉर्मेट में अपनी एक फोटो अपलोड करें।

स्टेप 4: आवेदन जमा करते ही, आपको अपने ईमेल एड्रेस पर लॉगिन क्रेडेंशियल मिल जायेंगे। इससे आप LMS portal पर लॉगिन कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2021 है।

इस 5 दिन के ISRO Free Online Course को पूरा करने के बाद, आपको अपना फीडबैक देना होगा। 5 अगस्त 2021 से पहले आप अपना सर्टिफिकेट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें – UN Internship: अब संयुक्त राष्ट्र में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर, घर से ही कर सकते हैं काम

मूल लेख – रोशिनी मुथुकुमार

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X