Powered by

Home जानकारी DRDO Scholarship: इंजीनियरिंग छात्राओं के लिए लाखों रूपए की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन!

DRDO Scholarship: इंजीनियरिंग छात्राओं के लिए लाखों रूपए की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन!

स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई से शुरू होंगे और 30 सितम्बर 2020 रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आख़िरी तारीख होगी।

New Update
DRDO Scholarship: इंजीनियरिंग छात्राओं के लिए लाखों रूपए की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन!

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना लांच की है। यह छात्रवृत्ति ऐरोनौटिक्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट बोर्ड, डिफेंस रिसर्च एंड  डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन हेडक्वार्टर द्वारा एरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering), एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (Aeronautical Engineering), स्पेस इंजीनियरिंग  एंड रॉकेट्री(Space engineering and rocketry), एविओनिक्स(avionics) या ऐरक्राफ्ट इंजीनियरिंग (Aircraft engineering) के विषयों पर दी जा रही है। 

इंजीनियरिंग छात्राओं के लिए लाई गयी इन 30 छात्रवृत्ति योजनाओं का संचालन भर्ती और मूल्याकन केंद्र (RAC) द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई से उपलब्ध होंगे।  

छात्रवृत्ति की योग्यता 

अंडर ग्रैजुएट के लिए  20 छात्रवृत्ति

  • एरोस्पेस इंजीनियरिंग, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकेट्री, एविओनिक्स या एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग कर रही प्रथम वर्ष की अंडरग्रैजुएट छात्राओं के लिए कुल 20 छात्रवृत्ति उपलब्ध है। 
  • चयनित उम्मीदवार अधिकतम चार वर्ष के लिए प्रतिवर्ष 1,20,000 रुपये या उनके कॉलेज की वार्षिक फीस,जो भी कम हो, की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे। 
  • उम्मीदवार का भारतीय होना और उसके पास जेईई (मेन्स) का वैध स्कोर होना अनिवार्य है। 

स्नातक के लिए – 10 छात्रवृत्ति

  • स्नातक- उत्तीर्ण भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • स्नातकोत्तर के लिए 10 छात्रवृत्ति योजना उपलब्ध है। 
  • चुने हुए उम्मीदवार अधिकतम 2 वर्षों के लिए, प्रति माह 15,500 रुपये या प्रति-वर्ष 1,86,000 रुपये की छात्रवृत्ति पा सकेंगे। 
  • एआईसीटीई या मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार आवेदकों का, वांछित विषय में प्रवेश पाने के लिए, एमई, एमटेक या एमएससी इंजीनियरिंग कोर्स की प्रवेश परीक्षा (स्नातक स्तर- बीई, बीटेक या बी एससी इंजीनियरिंग या समकक्ष ) में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य है । 
  • उम्मीदवार के पास वैध गेट स्कोर भी होना अनिवार्य है। 
  • उपरोक्त विषयों में दोहरे डिग्री कोर्स या इंन्टीग्रेटेड मास्टर डिग्री कोर्स करने वाली  छात्राएँ भी केवल पहले चार वर्षों के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। 

आवश्यक तिथि 

रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तिथि  – 19 जुलाई  2020
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 30 सितंबर 2020

कैसे करें आवेदन 


  • इच्छुक और योग्य इंजीनियरिंग छात्राएं डीआरडीओ छात्रवृत्ति 2020 के लिए 19 जुलाई से 30 सितंबर तक RAC वेबसाइटपर आवेदन कर सकती हैं। 
  • योजना में चयनित उम्मीदवारों को अपने कोर्स के दौरान मेजर फ़ाइनल इयर प्रोजेक्ट के लिए डीआरडीओ, सरकारी प्रयोगशालाओं, या एआर एंड डीबी द्वारा वित्त पोषित किसी भी संस्था को प्राथमिकता देनी होगी।
  • इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि डीआरडीओ छात्रवृत्ति 2020 लिए आवेदन करने से पहले एक बार उनकी आधिकारिक अधिसूचना को विस्तार से पढ़ लें ।
  • आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें। 

छात्रवृत्ति की शर्तें 

  • ऐसे उम्मीदवार जो एक बार छात्रवृत्ति पा चुके हैं, वे दुबारा आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • छात्रवृत्ति रुक जाने के बाद, आने वाले वर्षों में योग्यता के मापदंड पूरे होने के बाद भी उम्मीदवार को आगे की छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी । 
  • उम्मीदवारों को जांच के लिए सारे सर्टिफिकेट की मूल-कॉपी दिखानी पड़ेगी। 

चेक-लिस्ट 

  • मांगी गयी प्रत्येक प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी  
  • पासपोर्ट आकार का हालिया रंगीन फोटो (अधिकतम साइज़ 50 KB)
  • आधार कार्ड (अधिकतम 500 KB)
  • प्रवेश का प्रमाण (एड्मिशन प्रूफ) (अधिकतम 500 KB)
  • फीस विवरण (अधिकतम 500 KB)
  • इंस्टीट्यूट से प्रमाणपत्र (अधिकतम 500 KB)
  • जमा/लॉक किए गए ऑनलाइन आवेदन का अपने संदर्भ के लिए लिया गया प्रिंट आउट 

आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहाँक्लिक करें। 

किसी भी तरह की शंका की स्थिति में [email protected].पर संपर्क करें।

मूल लेख- विद्या राजा

यह भी पढ़ें- SBI SO Recruitment 2020: 400 वेकैंसी, 99 लाख तक वेतन, चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं!

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या ">Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।