10 साल तक पुलिस फाॅर्स में सेवारत रहने वाली 'रानी' को हाल ही में रिटायरमेंट मिली और साथ ही, पुणे में रहने के लिए एक प्यारा-सा घर और परिवार। रानी, पुणे ग्रामीण पुलिस फाॅर्स के डॉग-स्क्वाड की सदस्य थी। अब वह इसी दल के पुलिस अफसर नायक गणेश फपले के परिवार के साथ उनके घर पर रहेंगी।