दिल्ली में अपने हितों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के लिए दिल्ली के पांच बड़े गुरुद्वारों ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। जहाँ ये रह सकते हैं व लंगर में खा सकते है। बंगला साहिब गुरुद्वारा, शीशगंज गुरुद्वारा, रकाबगंज गुरुद्वारा, बापसाहिब और मजनू का टीला गुरुद्वारा इस पहल में आगे आये हैं।