महाराष्ट्र के शिरूर तालुका के पिम्पले खालसा गांव के जिला परिषद स्कूल की एक अध्यापिका को गांववालों ने अनोखी 'गुरुदक्षिणा' दी है। स्कूल की टीचर ललिता धूमल को गांव के लोगों ने एक कार उपहारस्वरूप भेंट की है। दरअसल, ललिता के प्रयासों और शिक्षा के चलते गांव के 19 बच्चों ने वार्षिक सरकारी छात्रवृत्ति की परीक्षा पास की है।