केरल में बाढ़ के दौरान मछुआरे, स्वयंसेवकों, सज्जन पुरुषों और भारतीय सुरक्षा बलों ने साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य किया। इन सभी सैंकड़ों हीरो, व हज़ारों स्वयंसेवकों के बीच एक कन्नन गोपीनाथन भी हैं। कन्नन गोपीनाथन दादरा और नगर हवेली के कलेक्टर हैं और उन्होंने केरल में राहत-बचाव कार्य भी किया- लेकिन बिना अपनी पहचान बताये।