आईआईटी कानपूर के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा 'मेटामैटेरियल' बनाया है जिसकी बनी वर्दी पहनने से या फिर जिसके बने कवर्स से अपनी जीप आदि ढकने से कोई भी राडार भारतीय सेना के जवानों को नहीं पकड़ पायेगा। दरअसल, यह मैटेरियल राडार किरणों को अपने में अवशोषित करने की क्षमता रखता है जिससे कोई भी दुश्मन जवानों का पता नहीं लगा पायेगा।