सीआरपीएफ जवान बी. रामदास ने छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले में 208 कोबरा बटालियन के एक ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट में अपने दोनों पैर खो दिए। हाल ही में उन्होंने सेना में वापसी की है तो मेजर सुरेंद्र पुनिया ने उनकी व उन की पत्नी को फोटो ट्विटर पर शेयर की, जो कि वायरल हो रही है।