साल 1999 के कारगिल युद्ध में अपना एक पैर खोने वाले रिटायर्ड आर्मी अफसर मेजर डी. पी सिंह अपने कृत्रिम पैर के साथ भारत के पहले ब्लेड रनर हैं। अब तक 21 से भी ज्यादा मैराथन में दौड़ चुके मेजर सिंह का नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी शामिल है। उन्होंने 'द चैलेंजिंग वन्स' एनजीओ और 'स्वच्छेबिलिटी रन' की शुरुआत की है।