पूर्वोत्तर भारत की 36 महिलाएं दिल्ली में हर संभव खतरे की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। राजधानी की पुलिस फाॅर्स देश की पहली फाॅर्स है, जिसमें इस विशेष हथियार और रणनीति टीम (स्वैट) में सभी महिलाएं हैं और गृह मंत्री राजनाथ सिंह औपचारिक रूप से शुक्रवार को इस टीम को प्रतिष्ठित किया।