मुंबई में भारी बारिश के चलते मुम्बईकर और ट्रेन यात्री काफी परेशानी उठा रहे हैं। लेकिन प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है स्थिति को काबू में करने में। रेलवे ने जहां एक तरफ फंसे हुए यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन में खाना भिजवाया तो दूसरी तरफ गुरुद्वारों में लोगों को खाना बांटा गया।
मुंबई के विरार निवासी 40 वर्षीय प्रकाश बालू पाटिल स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने के लिए वैन चलाते थे। कल जब भारी बारिश के चलते उनकी वैन एक नाले के पास फंस गयी और वैन में से दो बच्चे बहने लगे तो बिना अपनी जान देकर पाटिल ने उन बच्चों को बचाया।