उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा इलाके में 26 वर्षीय मनोज कुमार सैनी गंगा नहर के पास फलों व जूस का स्टाल लगाते हैं। इसके साथ ही, ज़िन्दगी से हताश लोग जो गंगा नहर में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश करते हैं, मनोज उनकी जान बचाते हैं। 'सुसाइड पॉइंट' कही जाने वाली इस नहर से मनोज ने 7 लोगों की जान बचाई है।