हैदराबाद के सईद अज़हर मक़सूसी हर रोज गरीब व बेघर लोगों को खाना खिलाते हैं। उनकी फाउंडेशन सनी वेलफेयर फाउंडेशन बहुत सी जगह काम कर रही है। हाल ही में अपने काम के लिए उन्हें सलमान खान से मिलने का मौका मिला। इससे पहले वे अमिताभ बच्चन के टीवी शो में भी नजर आये हैं।