महाराष्ट्र के पुणे के जुन्नार तहसील के पिंपरी पेंढार गाँव में किसानों के लिए धनिया की खेती फायदेमंद साबित हुई है। ये किसान धनिये की खेती से लाखों का मुनाफ़ा कमा रहे हैं। पिछले साल तक जहाँ धनिया का एक गुच्छा 5-10 रूपये में मिलता था, वहीं आज उसकी कीमत 30 से 50 रूपये हो गयी है।