महाराष्ट्र में पुणे के आस-पास के इलाके जैसे कि पिंपरी, दपोड़ी में दुकानदारों ने हेलमेट किराए पर देने की सर्विस शुरू की है। यह कदम पुणे ट्रैफिक पुलिस के हेलमेट मैंडेट के बाद उठाया गया है। इन दुकानों से लोग पुणे की तरफ जाते समय हेलमेट किराये पर ले सकते हैं और फिर वापिस कर सकते हैं।