सोमवार की शाम को मुंबई में तलोजा के घोटगांव क्षेत्र में परिवार की कार पानी में फंस गयी और डूबने लगी। 37 वर्षीय अशरफ खलील शेख, उनकी पत्नी हमिदा और अपने दो बच्चों के साथ जान बचाने के लिए कार की छत पर बैठ गए। जब स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा तो वे तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आये।