फिलहाल, चेन्नई में संयुक्त आयकर निदेशक (इन्वेस्टिगेशन) के तौर पर सेवारत आईआरएस अधिकारी रोहिणी दिवाकर ने अपने कैरियर में कई हाई प्रोफाइल इन्वेस्टिगेशन और छापेमारी को अंजाम दिया, उनसे जानें कैसे होती है छापेमारी:
अनिल बोकिल ने दावा किया है कि सरकार जल्द ही उनके दुसरे सुझाव को भी अपनाएगी और बाकी सभी करो को खारिज कर केवल बैंक में किये आदान प्रदान पर कर जारी करेगी।